घर की सुख समृद्धि के लिए सरल उपाय आचार्य रमेश शास्त्री काले घोड़े की नाल काले रंग के घोड़े की नाल को उतार कर उसका शुद्धिकरण करके उपयोग किया जाता है। इस नाल का उपयोग विशेष रूप से घर, व्यवसाय, आदि में अशुभ दृष्टि के कुप्रभाव के शमनार्थ किया जाता है। इसे घर के अथवा व्यवसाय स्थल के मुखय द्वार के ऊपरी भाग पर लगाया जाता है। नाल को गंगाजल, पंचामृत से शुद्धिकरण करके शनिवार तथा मंगलवार को लगाना शुभ होता है तथा मंगलवार को लगाना हो तो इसे सुबह के समय लगाना शुभ होता है। इसे लगाने से घर अथवा व्यवसाय स्थल पर बुरी नजर आदि से रक्षा होती है।
घर तथा व्यवसाय स्थल में उन्नति-लाभ के रास्ते खुलते हैं। शनि का लोहे का छल्ला यह छल्ला लोहे से निर्मित है, लोहा शनि ग्रह की धातु है। जिन व्यक्तियों की शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, महादशा-अंतर्दशा आदि चल रही हा वे इस छल्ले को धारण कर सकते हैं। शनिवार के दिन सांयकाल में दायें हाथ की मध्यमा उंगली में कच्चे दूध और गंगाजल से धोकर धारण करना शुभ होता है। इसे धारण करने से शनि ग्रह के अरिष्ट फल से रक्षा होती है। नर्मदा शिवलिंग इस शिवलिंग की षोडशोपचार विधि से पूजा करके किसी शुभ मुहूर्त में स्थापित करके नित्य गंगा जल में अभिषेक करना चाहिए।
भगवान शिव आचार्य रमेश शास्त्री घर की सुख समृद्धि के लिए सरल उपाय गोमती चक्र की घर में नित्य पूजा करें। एक से अधिक गोमती चक्र की पूजा का शास्त्र निषेध गोमती चक्र की पूजा करने से सफल अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। नजर दोष लॉकेट इस लॉकेट को किसी शनिवार अथवा मंगलवार को धूप, अगरबत्ती से पूजा करके धारण करना चाहिए। इसे धारण करने से नजर दोष नहीं लगता है। की कृपा से साधक का सर्वविधि कल्याण होता है।
गोमती चक्र गोमती चक्र को किसी शुभ वार में पंचामृत से शुद्धि कर के पूजा-स्थल में स्थापित करें। ध्यान रहे कि एक गोमती चक्र की घर में नित्य पूजा करें। एक से अधिक गोमती चक्र की पूजा का शास्त्र निषेध गोमती चक्र की पूजा करने से सफल अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। नजर दोष लॉकेट इस लॉकेट को किसी शनिवार अथवा मंगलवार को धूप, अगरबत्ती से पूजा करके धारण करना चाहिए। इसे धारण करने से नजर दोष नहीं लगता है।