गोचर फल विचार मासारंभ में मंगल शुक्र व केतु का राशि संबंध बना हुआ है तथा यह राहु से दृष्टिगत भी है तथा सूर्य व शनि का परस्पर द्विद्र्वादश योग है और मंगल व बृहस्पति का षडाष्टक योग बना हुआ है। इस मास में प्रमुख प्रदेशों में राजनैतिक माहौल बहुत अधिक गर्माया रहेगा जिस कारण नेताओं के आपसी टकराव और विरोधाभास से आम जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और सांप्रदायिक मसलों पर भी विशेष चर्चा बनी रहेगी जिसके फलस्वरूप कुछ क्षेत्रों में तनाव और अशांतमय वातावरण बना रहेगा।
उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में प्राकृतिक प्रकोपों से जन-धन हानि का योग भी बन सकता है और खड़ी फसलों के लिए भी नुकसान का कारक बनेगा। 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में आकर शनि व बृहस्पति की दृष्टि में आना सत्ता पक्ष के लिए विशेषतया उलझनें पैदा करेगा। विपक्षी दलों के द्वारा आरोप-प्रत्यारोप के चलते सत्ता पक्ष के राजनैतिक प्रमुखों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस मास में उत्तर भारत में कोहरा एवं शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा और खंड वर्षा के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होती रहेगी।
गोचर ग्रह परिवर्तन व नक्षत्र वेध 3 जनवरी को वक्री बुध पूर्व में उदय होगा। 4 जनवरी को शुक्र, शतभिषा नक्षत्र में आकर सर्वतोभद्रचक्र में, स्वाति नक्षत्र का वेध करेगा। 7 जनवरी को मंगल, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चित्रा नक्षत्र का वेध करेगा। 8 जनवरी को बुध मार्गी गति में आएगा। 10 जनवरी को सूर्य उ.षा. नक्षत्र में प्रवेश कर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा तथा मकर संक्रांति 15 मुहूर्ती मंे होगी।
16 जनवरी को शुक्र, पू. भा. नक्षत्र में आकर चित्रा नक्षत्र का वेध करेगा। 20 जनवरी को मंगल मीन राशि में आकर गुरु के साथ समसप्तक योग में आएगा। 21 जनवरी को बुध पू. षा. नक्षत्र में आकर आद्र्रा नक्षत्र का वेध करेगा। 23 जनवरी को सूर्य श्रवण नक्षत्र में आकर कृत्तिका नक्षत्र का वेध करेगा। 24 जनवरी को मंगल उ. भा नक्षत्र पर आकर हस्त नक्षत्र का वेध करेगा। 26 जनवरी को शनि मूल नक्षत्र में आकर पुनर्वसु नक्षत्र का वेध करेगा।
27 जनवरी को शुक्र मीन राशि में आकर बृहस्पति के साथ समसप्तक योग बनाएगा। 29 जनवरी को चंद्र दर्शन 30 मुहूर्ती में रविवार के दिन होगा। 31 जनवरी को शुक्र उ. भा. नक्षत्र में आकर हस्त नक्षत्र का वेध करेगा तथा मंगल के साथ नक्षत्र संबंध बनाएगा तथा इसी दिन बुध उ. षा. नक्षत्र पर आकर मृगशिरा नक्षत्र का वेध करेगा। सोना व चांदी मासारंभ में 3 जनवरी को सोने व चांदी के बाजारों में तेजी की लहर को चलाएगा। 4 जनवरी को बाजारांे में तेजी का योग दर्शाता है।
7 जनवरी को बाजारों में पूर्वरूख ही बनाएगा। 10 जनवरी को बाजारांे में उतार-चढ़ाव के साथ तेजी का वातावरण ही बनाएगा। 14 जनवरी को बाजारों में तेजी में वृद्धि करेगा। 20 जनवरी को बाजारों में बदलाव देकर कुछ मंदी का रूख दर्शाएगा। 21 जनवरी को बाजारों में मंदी ही लाएगा। 23 जनवरी को बाजारों में उतार-चढ़ाव के बाद पुनः तेजी की लहर को चलाएगा। 24 जनवरी को बाजारों में पूर्वरूख ही बनाएगा।
26 जनवरी को बाजारों में पूर्वरूख के चलते तेजी का रूख ही बरकरार रखेगा। 27 जनवरी को बाजारांे में मंदी का योग दर्शाता है। 29 जनवरी को सोने व चांदी के बाजारों में आगे तेजी का रूख ही बरकरार रखेगा। गुड़ व खांड़ 4 जनवरी को बाजारों में तेजी का वातावरण दर्शाता है। 7 जनवरी को बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति को बनाएगा। 8 जनवरी को बाजारों को कुछ मंदीदायक ही बनाएगा। 10 जनवरी को बाजारांे में तेजी का रूख बरकरार रखेगा। 14 जनवरी को बाजारों में विशेष तेजी का योग बनाएगा।
16 जनवरी को बाजारों में मंदी का रूख बनाएगा। 20 जनवरी को बाजारों में मंदी का माहौल बना देगा। 23 जनवरी को गुड़ व खांड़ के बाजारों में बदलाव देकर पुनः तेजी की लहर को चलाएगा। 24 जनवरी को बाजारांे में पूर्वरूख ही दर्शाएगा। 26 जनवरी को बाजारांे को तेजीदायक बनाएगा। 27 जनवरी को बाजारों में मंदी के बाद पुनः तेजी की तरफ रूख बनाएगा। 29 जनवरी को बाजारों में तेजी का वातावरण दर्शाता है।
31 जनवरी को गुड़ व खांड़ के बाजारांे में विशेष उतार-चढ़ाव का माहौल ही बनाएगा। अनाजवान एवं दलहन मासारंभ में तेजी के चलते 4 जनवरी को गेहूं, जौ, चना, ज्वार, बाजरा इत्यादि अनाजवानों तथा मूंग, मौठ, अरहर, मसूर इत्यादि दालवानों के बाजारों में तेजी का योग बनाएगा। 8 जनवरी को बाजारों में तेजी का योग दर्शाता है। 10 जनवरी को बाजारांे में उतार-चढ़ाव का वातावरण बनाएगा।
14 जनवरी को बाजारों में कुछ मंदी का रूख ही बनाएगा। 16 जनवरी को बाजारों में मंदी का माहौल ही बनाएगा। 20 जनवरी को भी बाजारों में मंदी की स्थिति को ही बनाएगा। 21 जनवरी को बाजारांे में पूर्वरूख ही बरकरार रखेगा। 23 जनवरी को बाजारों में तेजी का ही रूझान बनाएगा। 24 जनवरी को बाजारों में तेजी का दायक बनाएगा। 26 जनवरी को बाजारों में तेजी का वातावरण ही बनाएगा।
27 जनवरी को गेहूं, जौ, चना, ज्वार, बाजरा इत्यादि अनाजवानों तथा मूंग, मौठ, अरहर, मसूर इत्यादि दालवानों के बाजारों में मंदी के बाद मासान्त तक तेजी का ही रूझान आगे बनाएगा। घी व तेलवान मासारंभ में 3 जनवरी को बाजारों में तेजी का दायक ही बनाएगा। 4 जनवरी को बाजारों में पूर्वरूख का माहौल बनाएगा। 8 जनवरी को बाजारों में तेजी में वृद्धि ही लाएगा। 10 जनवरी को बाजारों में तेजी का रूझान बनाएगा।
14 जनवरी को बाजारांे में विशेषतया उतार-चढ़ाव के बाद रूख तेजी की तरफ ही बनाएगा। 20 जनवरी को बाजारों में मंदी का माहौल ही बनाएगा। 21 जनवरी को घी व तेलवानों के बाजारों में मंदी का रूख बरकरार रखेगा। 23 जनवरी को बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति को ही बनाएगा। 26 जनवरी को बाजारों में तेजी का योग दर्शाता है।
27 जनवरी को बाजारों में उतार-चढ़ाव का वातावरण ही बनाएगा। 29 जनवरी को बाजारों में मंदी का रूझान बनाएगा। 31 जनवरी को बाजारों में पूर्वरूख के चलते मंदी का ही असर रहेगा। त
नोट: उपर्युक्त फलादेश पूरी तरह ग्रह स्थिति पर आधारित है, पाठकों का बेहतर मार्ग दर्शन ही इसका मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ-साथ संभावित कारणों पर भी ध्यान देना चाहिए जो बाजार को प्रभावित करते हैं। कृपया याद रखें कि व्यापारी की सट्टे की प्रवृत्ति और निर्णय लेने की शक्ति में कमी तथा भाग्यहीनता के कारण होने वाले नुकसान के लिए लेखक, संपादक एवं प्रकाशक जिम्मेदार नहीं हैं।