ग्रह स्थिति एवं व्यापार
ग्रह स्थिति एवं व्यापार

ग्रह स्थिति एवं व्यापार  

दिव्यदीप गौड
व्यूस : 4746 | आगस्त 2015

गोचर फल विचार मासारंभ में 2 अगस्त को शनि ग्रह मार्गी होगा तथा देवगुरु बृहस्पति और दैत्य गुरु शुक्र का परस्पर राशि संबंध होगा। इन दोनों पर शनि की दृष्टि का होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति का माहौल बनाने के लिए परस्पर विरोधी देशों की ओर से समझौते के लिए यत्न किए जाएंगे। बहुत प्रमुख मुद्दों को लेकर माहौल गर्माहट में रहेगा। देश में दैनिक उपयोगी वस्तुओं में महंगाई बढ़ने के कारण आम जनता में सरकार के प्रति आक्रोश पैदा होगा तथा राजनैतिक टकराव की स्थितियां बनी रहेगी। नए-नए रोगों के भय के कारण जनता में तनाव का माहौल रहेगा।

5 अगस्त को शुक्र का अस्त होना तथा इसी दिन मंगल ग्रह का उदय होना राजनीतिज्ञों में परस्पर विरोध और असुरक्षा का कारण बनाएगा। यह योग सांप्रदायिक हिंसक घटनाओं का भी सूचक बनाता है। कहीं प्राकृतिक प्रकोपों के कारण जन-धन हानि का संकेत देता है। इस मास में पांच शनिवारों का आना भी सत्ता परिवर्तन और देश में किसी प्रमुख नेता के निधन का सूचक है। इस मास देश में उत्तर पश्चिमी तथा मध्यवर्ती क्षेत्रों में रूक-रूक कर वर्षा होने का योग है और कहीं प्राकृतिक आपदा बाढ़ इत्यादि से खड़ी फसलों के नुकसान का योग भी बनता है। गोचर ग्रह परिवर्तन व नक्षत्र वेध मासारंभ में 2 अगस्त को वृश्चिक राशि का शनि मार्गी होगा।

3 अगस्त को सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में आकर अनुराधा, मघा व धनिष्ठा नक्षत्रों को सर्वतोभद्र चक्र द्वारा वेध करेगा। 4 अगस्त को अस्त बुध मघा नक्षत्र में प्रवेश कर भरणी नक्षत्र को वेध करेगा। इसी दिन मंगल पुष्य नक्षत्र में आकर ज्येष्ठा नक्षत्र को तथा दक्षिण वेध से शतभिषा नक्षत्र को वेध करेगा। 5 अगस्त को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा तथा 6 अगस्त को बुध ग्रह उदय होगा। 12 अगस्त को मंगल ग्रह उदय होगा तथा इसी दिन बुध पू. फानक्षत्र में आकर अश्विनी नक्षत्र को वेध करेगा। सिंह राशि स्थित गुरु ग्रह अस्त हो जाएगा।


अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


13 अगस्त को वक्री शुक्र ग्रह अश्लेषा नक्षत्र में आकर अनुराधा नक्षत्र को वेध करेगा। 14 अगस्त को गुरु ग्रह मघा नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करेगा। 16 अगस्त को रविवार के दिन चंद्र दर्शन 30 मुहूर्ती में होगा। 17 अगस्त को सूर्य मघा नक्षत्र में आकर, भरणी, श्रवण व अश्लेषा नक्षत्रों को वेध करेगा तथा भाद्रपद संक्रांति 45 मुहूर्ती में होगी। 20 अगस्त को बुध उ. फा. नक्षत्र में आकर रेवती नक्षत्र को वेध करेगा तथा इसी दिन शुक्र पूर्व में उदय होगा। 23 अगस्त को बुध कन्या राशि में आकर राहु ग्रह से राशि संबंध बनाएगा।

25 अगस्त को मंगल अश्लेषा नक्षत्र में आकर शुक्र से नक्षत्र संबंध बनाएगा तथा अनुराधा नक्षत्र को वेध करेगा। 30 अगस्त को गुरु ग्रह मघा नक्षत्र के चैथे चरण में आएगा। 31 अगस्त को बुध हस्त नक्षत्र पर आकर उ. भा. नक्षत्र को वेध करेगा तथा इसी दिन सूर्य पू. फानक्षत्र में आकर अश्विनी, अभिजित, व पुष्य नक्षत्र को वेध करेगा। सोना व चांदी मासारंभ में 2 अगस्त को सोने के बाजारांे में तेजी तथा चांदी में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनाएगा। 3 अगस्त को बाजारांे में तेजी का वातावरण बनाएगा।

4 अगस्त को बाजारांे में आगे तेजी का योग दर्शाता है। 5 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव अधिक रहेगा। व्यापारी वर्ग बाजार की परिस्थितियों को विशेष ध्यान में रखें। 12 अगस्त को बाजारांे में मंदी का रूख बनाएगा। 13 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव का योग ही दर्शाता है। 14 अगस्त को बाजारांे में मंदी का वातावरण ही बनाएगा। 16 अगस्त को बाजारांे में तेजी की लहर को ही चलाएगा। 17 अगस्त को तेजी की स्थिति बनाएगा। 20 अगस्त को चांदी के बाजारांे में तेजी का रूख बरकरार रखेगा।

23 अगस्त को चांदी में तेजी का योग ही दर्शाता है। 25 अगस्त को बाजारांे में पूर्वरूख को ही बनाएगा। 30 अगस्त को बाजारांे में कुछ मंदी की स्थिति ही बनाएगा। 31 अगस्त को सोने के बाजारांे में तेजी तथा चांदी में उतार-चढ़ाव ही दर्शाता है। गुड़ एवं खांड मासारंभ में 2 अगस्त को गुड़ व खांड के बाजारांे में उतार-चढ़ाव अधिक रहेगा। 3 अगस्त को बाजारांे में तेजी की लहर चलाएगा। 4 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव के बाद मंदी ही लाएगा। 5 अगस्त को बाजारांे में तेजी के योग को दर्शाता है।

12 अगस्त को बाजारांे में मंदी का रूझान बनाएगा। 14 अगस्त को बाजारांे में मंदी का वातावरण ही बनाएगा। 16 अगस्त को बाजारांे में तेजी की स्थिति ही बनाएगा। 17 अगस्त को गुड़ व खांड के बाजारांे में तेजी के रूख को ही बनाएगा। 20 अगस्त को बाजारांे में पूर्वरूख को ही बरकरार रखेगा। 23 अगस्त को बाजारांे में तेजी का योग दर्शाता है। 25 अगस्त को बाजारांे में तेजी की लहर को ही चलाएगा। 30 अगस्त को बाजारांे में कुछ मंदी का ही वातावरण बनाएगा।


जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


31 अगस्त को आगे बाजारांे में तेजी की लहर को चलाएगा। अनाजवान व दलहन मासारंभ में 2 अगस्त को मूंग, मौठ, अरहर, मसूर इत्यादि दालवानों और गेहूं, जौ, चना, ज्वार, बाजरा इत्यादि अनाजवानों के बाजारांे ं में तेजी का योग बनाएगा। 3 अगस्त को बाजारांे ं में तेजी की आगे लहर को चलाएगा। 4 अगस्त को बाजारांे में तेजी के वातावरण को ही बनाएगा। 5 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव का माहौल ही बनाएगा। 12 अगस्त को बाजारांे में मंदी का रूख ही बनाएगा।

13 अगस्त को बाजारांे में तेजी का योग दर्शाता है। 14 अगस्त को बाजारांे में मंदी की स्थिति ही बनाएगा। 16 अगस्त को बाजारांे में मंदी का वातावरण बनाएगा। 17 अगस्त को बाजारांे में कुछ तेजी का माहौल बना देगा। 20 अगस्त को बाजारांे में तेजी का रूझान ही बनाएगा। 23 अगस्त को बाजारांे में तेजी का वातावरण बनाएगा। 25 अगस्त को बाजारांे में तेजी का रूख बनाएगा। 30 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव का माहौल बनाएगा।

31 अगस्त को गेहूं जौ, चना, ज्वार, बाजरा इत्यादि अनाजवानों तथा मूंग, मौठ, मसूर, अरहर इत्यादि दालवानों के बाजारांे में तेजी का वातावरण ही बना देगा। घी व तेलवान मासारंभ में 2 अगस्त को बाजारांे में तेजी का ही रूझान बनाएगा। 3 अगस्त को बाजारांे में तेजी का योग दर्शाता है। 4 अगस्त को बाजारांे में पूर्वरूख का माहौल ही बनाएगा। 5 अगस्त को बाजारांे में विशेष उतार-चढ़ाव का योग बनाएगा।

12 अगस्त को बाजारांे में मंदी का माहौल बनाएगा। 13 अगस्त को बाजारांे में तजी की लहर को ही चलाएगा। 14 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव की स्थिति ही बनाएगा। 16 अगस्त को बाजारांे में तेजी का रूख ही बनाएगा। 17 अगस्त को बाजारांे में तेजी का रूझान बनाएगा। 20 अगस्त को बाजारांे में पूर्वरूख को ही बनाए रखने में सहायक होगा। 23 अगस्त को बाजारांे में उतार-चढ़ाव का योग ही दर्शाता है।

25 अगस्त को बाजारांे में तेजी का वातावरण ही बनाएगा। 30 अगस्त को बाजारांे में मंदी का माहौल बना देगा। 31 अगस्त को बाजारांे में तेजी का रूख ही बनाएगा। नोट: उपर्युक्त फलादेश पूरी तरह ग्रह स्थिति पर आधारित है, पाठकों का बेहतर मार्ग दर्शन ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

इसके साथ-साथ संभावित कारणों पर भी ध्यान देना चाहिए जो बाजार को प्रभावित करते हैं। कृपया याद रखें कि व्यापारी की सट्टे की प्रवृत्ति और निर्णय लेने की शक्ति में कमी तथा भाग्यहीनता के कारण होने वाले नुकसान के लिए लेखक, संपादक एवं प्रकाशक जिम्मेदार नहीं हैं।



Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.