छोटे नाखून: छोटे नाखून व्यक्ति की असभ्यता को प्रदर्शित करते हैं। उस व्यक्ति ने भले ही सभ्य और उन्नत घराने में जन्म लिया हो, पर प्रकृति से वह संकीर्ण विचारों वाला, कमजोर तथा दुष्ट स्वभाव वाला ही होगा। छोटे और पीले नाखून: ऐसे नाखून व्यक्ति की मक्कारी को प्रदर्शित करते हैं। ये नाखून इस बात के भी सूचक हंै कि वह व्यक्ति कदम-कदम पर झूठ बोलने वाला तथा समय पड़ने पर अपने परिवार को भी धोखा देने वाला होगा। ऐसे व्यक्ति कभी भी विश्वासपात्र नहीं हो सकते । छोटे और चैरस नाखून: जिस व्यक्ति के हाथों में इस प्रकार के नाखून होते हैं, वह हृदय का रोगी होता है तथा उसकी मृत्यु हृदय की गति रुकने से होती है। छोटे और चैडे़ नाखून: ऐसा व्यक्ति लड़ाई-झगड़ों में विश्वास रखता है और दूसरों की आलोचना, या दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप करना उसका प्रिय काम होता है। ऐसे व्यक्ति अड़ियल किस्म के होते हैं।
कठोर और संकरे नाखून: सामान्यतः ऐसे व्यक्ति झगड़ालू प्रकृति के होते हैं। जिस बात को ये एक बार मन में ठान लेते है, उसे पूरा कर के ही छोड़ते हैं। चाहे वह बात गलत हो या सही, इस बात की परवाह किये बिना, ये अपनी बात पर अड़े रहते हैं। इनपर विश्वास करना ठीक नहीं होता है। चैकोर नाखून: ये व्यक्ति की कमजोरी को प्रकट करते हैं और इस प्रकार के नाखून मनुष्य का भीरूपन, उसकी कायरता एवं दब्बूपन को ही प्रदर्शित करते हैं। छोटे और तिकोने नाखून: ऐसे नाखून ऊपर से चैड़े तथा नीचे से संकरे होते हैं। जिन व्यक्तियों के हाथों में ऐसे नाखून होते हैं, वे सुस्त होते हैं और काम करने से जी चुराते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने आपको समाज से कटे हुए, अकेले अनुभव करते हैं। लंबाई की अपेक्षा चैड़े नाखून: ऐसे व्यक्ति जल्दी क्रोधित हो जाते हैं। परंतु ये अपने काम के पक्के होते हैं और जिस काम को हाथ में ले लेते हैं, उसे पूरा कर के ही छोड़ते हैं। अपने कार्याें में किसी का भी अनुचित हस्तक्षेप इन्हें पसंद नहीं होता है। ये व्यक्ति एकांतप्रिय होते हैं।
छोटे नाखून और गांठदार अंगुलियां: ऐसे व्यक्ति झगड़ालू किस्म के होते हैं। यदि किसी स्त्री के हाथों में ऐसे नाखून हों, तो समझना चाहिए कि वह स्त्री अपने पति पर पूरी तरह से शासन करती होगी तथा लड़ाकू स्वभाव की होगी। गोलाकार नाखून: जिनके नाखून ऊपर से गोलाकार होते है। वे व्यक्ति सशक्त विचारों वाले एवं तुरंत निर्णय लेने वाले होते हैं, और उनपर अमल भी करते हैं। पतले और लंबे नाखून: जिन व्यक्तियों के हाथों में पतले और लंबे नाखून होते हंै, वे शारीरिक दृष्टि से कमजोर, अस्थिर विचार के होते हैं। ये खुद निर्णय नहीं ले पाते हैं, अपितु दूसरे व्यक्ति जो राय देते हैं उसी का अनुपालन करते हैं। लंबे और मुड़े हुए नाखून: ऐसे व्यक्ति चरित्रहीन होते हैं तथा इनका संबंध, अपनी पत्नी के अलावा, अन्य स्त्रियों से भी रहता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में कई बार बदनाम होते हैं।
पूर्ण नाखून: इस प्रकार के नाखून चैड़ाई की अपेक्षा मामूली लंबे और पनी प्राकृतिक चमक लिए हुए होते हैं। ऐसे व्यक्ति उत्तम विचारों वाले, मानवीय प्रवृत्तियों वाले तथा निरंतर आगे की ओर बढ़ते रहने की भावना रखने वाले होते हैं। ऐसे व्यक्ति ही समाज में सभी दृष्टियों से सफल कहे जाते हैं। नाखूनों पर निशान काले धब्बे: उंगलियों के नाखूनों पर काले धब्बे होते हों, तो समझ लेना चाहिए कि ऐसे व्यक्ति पर महान विपत्ति, अर्थात दुख आने वाला है। यहां यह बात समझ लेनी चाहिए कि नाखूनों पर धब्बे समय-समय पर दिखाई देते हैं और लुप्त भी हो जाते हैं। जब भी उंगलियों पर काले धब्बे दिखाई देने लगें, तो यह समझना चाहिए कि इस व्यक्ति के रक्त में दोष आ गया है। शीघ्र ही ऐसा व्यक्ति चेचक, मलेरिया बुखार या ऐसी ही किसी रक्त से संबंधित बीमारी से पीड़ित होने वाला है। सफेद धब्बे: नाखूनों पर सफेद धब्बे रक्त भ्रमण में गतिरोध को स्पष्ट करते हैं और ये धब्बे भावी रोग के सूचक होते हैं। लेकिन काले या सफेद धब्बे अलग-अलग उंगलियों और अगूंठे के नाखूनों पर होने से अलग-अलग संकेत देते हैं। अंगूठे: अगर अंगूठे के नाखून पर सफेद धब्बा दिखाई दे, तो वह प्रेम का सूचक होता है, जबकि काला धब्बा निकट भविष्य में अपराध की सूचना देता है। तर्जनी उंगली: इस उंगली के नाखून पर काला धब्बा आर्थिक हानि का संकेत देता है और सफेद धब्बे व्यापार में लाभ के सूचक हैं। मध्यमा उंगली पर धब्बे: इस उंगली के नाखून पर सफेद धब्बा दिखाई दे, तो शीघ्र ही यात्रा का योग बनाता है, जबकि काला धब्बा दिखाई दे, तो किसी वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु का सूचक है। अनामिका उंगली पर धब्बे: इसके नाखून पर काला धब्बा अपयश दिलाता है। यदि सफेद धब्बा दिखाई दे, तो व्यक्ति को शीघ्र ही सम्मान, धन तथा यश मिलते हंै। कनिष्ठिका उंगली पर धब्बे: इसके नाखून पर सफेद धब्बा अपने लक्ष्य में सफलता का सूचक है, जबकि काला धब्बा असफलता का द्योतक होता है।