माइनर आरकाना: ‘पेज आॅफ पेंटाकल्स’ कृष्णा कपूर व्यूस : 5764 | नवेम्बर 2017 हिंदी लेख English (Transliterated) पिछले अंक में हमने माइनर आरकाना के सूट्स आॅफ वांड्स के ‘‘फाइव आॅफ वांड्स’’ का जिक्र किया था। प्रस्तुत अंक में हम ‘‘सूट्स आॅफ पेन्टाकल्स’’ के कार्ड विशेषतया फाइनांस के विषय में बताते हैं। अब हम आपको उक्त सूट्स के ‘‘पेज आॅफ पेन्टाकल्स’’ कार्ड का महत्व बताते हैं। टैरो रीडिंग करवाने पर रीडिंग के दौरान अगर कार्ड पेज आॅफ पेन्टाकल्स निकलता है तो इसका अर्थ है कि आपको जिसके लिए कार्ड निकला है कोई ऐसी खुशखबरी मिलने वाली है जिससे आपको किसी प्रकार की आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। जैसे मान लो किसी ने नौकरी के लिये अप्लाई कर रखा है तो उसके लिये यह खबर आ सकती है कि उसे इन्टरव्यू के लिये बुलाया गया है। अगर किसी ने इन्टरव्यू दे रखा है तो उसके लिये खबर आ सकती है कि उसको नौकरी मिल गयी है। उक्त कार्ड आर्थिक रूप से किसी न किसी प्रकार की प्राप्ति करवाता है। जैसे किसी के जन्म दिन पर उपहार का मिलना या कुरियर का आना। मान लीजिए किसी व्यक्ति की सैलरी कुछ कारणों से रूकी हुई है, कुछ महीनों से वह आर्थिक तंगी भी झेल रहा है और रोजमर्रा के गृहस्थी के खर्चे उठाने में असमर्थता महसूस हो रही है, इसी कारण से परेशान रहता है। Book Navratri Maha Hawan & Kanya Pujan from Future Point ऐसे समय अगर वह किसी टैरो रीडर के पास जाकर टैरो रीडिंग करवाता है और उस दौरान उसका कार्ड ‘‘पेज आॅफ पेन्टाकल्स’’ निकल आता है तो इसका अर्थ है जल्दी ही उसको ये खबर मिलने वाली है कि रूकी हुई सैलरी का चेक आकर ले जाओ। मान लीजिए किसी व्यक्ति का किरायेदार उसको छः माह से किराया नहीं दे रहा था, न ही मकान खाली कर रहा था, वह व्यक्ति किसी टैरो रीडर के पास गया क्योंकि वह बहुत परेशान था। टैरो रीडर ने उसके लिये टैरो रीडिंग की जिसमें उसका कार्ड निकला ‘‘पेज आॅफ पेन्टाकल्स’’। उसको बताया गया कि जल्दी ही उसको खबर मिल जायेगी कि उसका किरायेदार उसका सारा बकाया किराया दे देगा और एक हफ्ते में ही उसे यह खुशखबरी उसके किरायेदार ने उसको दे दी, और उसने उसको बताया कि कहीं किसी काम में उसका पैसा फंसा हुआ था। अब मुझे एक हफ्ते में मिल जायेगा तो मैं आपका पिछला बकाया किराया आपको दे दूंगा। एक बार एक व्यक्ति जिसका बहुत सारा पैसा उधारी देने में फंसा हुआ था ने रीडिंग करवाई। जो लोग उससे उधार ले गये थे वह वापिस नहीं कर रहे थे उसका बहुत सारा पैसा डूब गया था। उसके लिये जब टैरो रीडिंग की गयी तो उसका कार्ड निकला ‘‘दी पेज आॅफ पेन्टाकल्स’’। उसको बताया गया कि तुम्हारा पैसा शीघ्र ही मिलने वाला है तुम चिंता मत करो। और आपको यकीन नहीं होगा कि उसके दस दिन बाद आकर उसने बताया कि सारा पैसा वापिस मिल गया है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! एक व्यक्ति का भवन निर्माण का कार्य चल रहा था लेकिन अचानक उसको कार्य रोकना पड़ गया क्योंकि उसने बैंक में लोन के लिये अप्लाई कर रखा था जो अभी तक मेन ब्रांच हेड आॅफिस से सैंक्शन नहीं हुआ था। उसके लिये टैरो रीडिंग की गई जिसमें कार्ड पेज आॅफ पेन्टाकल्स निकला और उसको बताया गया कि तुम्हारा लोन जल्दी ही सैंक्शन हो जायेगा और यह बात बिल्कुल सत्य सिद्ध हुई। जल्दी ही उसको लोन मिल गया और भवन निर्माण का रूका हुआ कार्य फिर से स्पीड से होने लगा। जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें ! s सब्सक्राइब टैरोभविष्यवाणी तकनीक Previousटैरो कार्ड द्वारा फलादेशNextगठिया (जोड़ों का दर्द) [+] और पढ़ें s सब्सक्राइब