टैरो रीडिंग में टैरो डेक के सूट्स ऑफ़ कप्स के कार्ड ‘क्वीन ऑफ़ कप्स’ का टैरो रीडिंग में पोजिटिव कार्ड है। उक्त कार्ड का प्रगटन होता है उसका रिप्रेजेन्टेटिव व्यक्ति सफलता का सूचक है।
टैरो रीडिंग के दौरान जिस व्यक्ति के लिये उक्त कार्ड प्रगट होता है उस व्यक्ति के लिये यह इंगित करता है कि संबंधित व्यक्ति अगर समस्याग्रस्त है तो प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने अनुकूल स्थिति में लाने में सफलता हासिल कर सकता है। वह ईश्वर की प्रेरणा से अपने रास्ते में आने वाली समस्त बाधाओं को सफलता से पार कर जायेगा।
उदाहरण के लिये किसी व्यक्ति को नौकरी के लिये इन्टरव्यू देने जाना है। जाने से पहले वह इसके लिये टैरो रीडिंग करवाता है कि मुझे इस इन्टरव्यू में सफलता मिलेगी या नहीं और टैरो रीडिंग के दौरान अगर कार्ड प्रगट होता है ‘क्वीन ऑफ़ कप्स’ तो इसका अर्थ है उसके रास्ते में जो भी बाधाएं आएंगी उनको पार करता हुआ वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ता रहेगा और अंत में सफलता अवश्य मिलेगा। जैसे कि हड़ताल होने पर ट्रांसपोर्ट की समस्या, गंतव्य तक पहुंचने में देरी की समस्या, अपनी फाइल में कुछ पेपर्स की कमी की समस्या होने पर अन्ततोगत्वा उसको सफलता मिलेगी। उसका इन्टरव्यू होना और उसमें सेलेक्ट होना इसलिये संभव हो सकेगा क्योंकि टैरो रीडिंग में उसके लिये उक्त पोजिटिव कार्ड प्रगट हुआ था और इस कार्ड के प्रगट होने में टैरो रीडर का कोई योगदान नहीं है। उसका कोई सहयोग व्यक्ति के लिये नहीं है यह तो इस ईश्वर की प्रेरणा थी जिससे प्रेरित होकर वह व्यक्ति विषम परिस्थितियों में भी हार न मानकर परिस्थितियों से जूझता हुआ भी इन्टरव्यू के लिये पहुंचा। उक्त कार्ड का प्रगटन ही इस बात का संकेत है कि यह कार्य होना ही था। वह नौकरी उसकी किस्मत में थी, ईश्वर की वही मर्जी थी, यह सब विधि का विधान था। टैरो रीडिंग और उक्त कार्ड का प्रगटन तो विधि के विधान को पूरा करने का एक जरिया था। जिसने संबंधित व्यक्ति को निर्दिष्ट किया, मंजिल तक पहुंचने के लिये मेहनत तो उसके लिये संबंधित व्यक्ति ने की।
जिस व्यक्ति के लिये उक्त कार्ड प्रगट होता है उसे शिव की उपासना रोज करनी चाहिये, उससे कार्य में सफलता मिलती है।
उक्त कार्ड का महत्व हम एक अन्य उदाहरण से भी समझ सकते हैं जैसे कोई युवक अपने लिये टैरो रीडिंग करवाने टैरो रीडर के पास जाता है और पूछता है कि मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं क्या उससे मेरी शादी हो जायेगी। टैरो रीडिंग करवाने पर अगर कार्ड ‘क्वीन ऑफ़ कप्स’ प्रगट होता है तो उस युवक को कहा जायेगा कि आपकी शादी में बाधाऐं तो बहुत आयेंगी जैसे उसके (लड़की) के माता-पिता इस विवाह के लिये तैयार नहीं होंगे। तुम्हारे माता-पिता भी इस विवाह के लिये तैयार नहीं होंगे। अतः दोनों परिवारों को एक साथ सहमत करने में काफी अड़चनें आयेंगी। लेकिन ईश्वर की कृपा व प्रेरणा से आपके लिये उक्त कार्ड का प्रगटन यह संदेश देता है कि आप अपने लिये प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने अनूकूल करने में सफलता पा लेंगे हालांकि उसमें समय भी लगेगा और आपको प्रयत्न भी करने पड़ेंगे। लेकिन अन्ततोगत्वा आपको सफलता मिलेगी।
टैरो कार्ड रीडिंग भी ज्योतिष का ही एक अंग है अतः जो भी भविष्यवाणी की जाती है उसमें विधि का विधान व ईश्वर की प्रेरणा सम्मिलित रहती है। अतः विश्वास व व ईश्वर उपासना से व्यक्ति को सफलता मिलती है।