लियो गोल्ड साॅफ्टवेयर अभी तक एक भाषा में 20 हजार रुपये, 2 भाषाओं में 30 हजार रुपये और बहु भाषाओं में 40 हजार रुपये में उपलब्ध था। इसकी कीमत एक आम आदमी की पहुंच से बाहर थी। लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं थी। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कि यह साॅफ्टवेयर आम आदमी की पहुंच में आ सके, एक नये संस्करण का निर्माण किया गया, जिसका नाम लियो गोल्ड गृह संस्करण रखा गया। ज्योतिष की सभी मुख्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, नगण्य ज्योतिषीय गणनाओं को छोड़ते हुए, इस साॅफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। इस साॅफ्टवेयर को 3 भाषाओं में दिया जा रहा है - हिंदी, अंग्रेजी एवं गुजराती। संपूर्ण साॅफ्टवेयर को 3 भागों में विभाजित किया गया है -
1. ज्योतिष
2. कुंडली मिलान
3. वर्षफल।
ज्योतिष: इस संस्करण की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जिस जगह पर जन्म विवरण कंप्यूटर में भरा जाता है, उसी स्क्रीन पर उस व्यक्ति की जन्मकुंडली देखने को मिलती है; अर्थात् उससे संबंधित लग्न कुंडली, चंद्र कुंडली, नवमांश कुंडली, अष्टक वर्ग, दशमांश, ग्रह स्पष्ट एवं विंशोत्तरी दशा, इन सबकी जानकारी एक ही स्क्रीन पर मिल जाती है। इसके अलावा अन्य कोई कुंडली, जैसे षोडश वर्ग कुंडली, एस्ट्रोग्राफ, या अंक शास्त्र संबंधित शुभाशुभ अंक आदि मात्र एक बटन दबाने से देख सकते हैं। यदि महादशा, अंतर्दशा के अतिरिक्त प्रत्यंतर्दशा, या सूक्ष्म दशा आदि देखनी हों, तो मात्र एक बटन दबाने से ये सब भी दिखाई देते हैं। इसमें यह भी सुविधा है कि किसी भी समय की दशा, किसी भी स्तर तक, सिर्फ एक बटन दबाने से परिवर्तित कर के देख सकते हैं।
लियो गोल्ड गृह संस्करण की ज्योतिष शाखा को मूलतः
2 भागों में विभाजित किया जा सकता है: 1. गणना 2. फलादेश गणना: इस भाग में ज्योतिष की गणना विस्तृत रूप में की गयी है। सर्वप्रथम कुंडली के जन्म विवरण, अवकहड़ा चक्र, घात चक्र आदि की जानकारी मिलती है। इसके पश्चात ग्रह स्पष्ट तथा उनकी स्थिति, लग्न कुंडली, चंद्र कुंडली एवं नवमांश कुंडली हैं। इसके अतिरिक्त चलित तथा निरयण भाव चलित, तारा चक्र उपस्थित हैं। फिर षोडश वर्ग कुंडली सम्मिलित हैं। इनके अतिरिक्त षडबल तथा भाव बल सारणियां हैं। उपग्रह एवं आरूढ़ भी सम्मिलित हैं, तत्पश्चात प्रस्ताराष्टक वर्ग देखने को मिलता है तथा विंशोत्तरी की महादशा, अंतर्दशा एवं प्रत्यंतर्दशा सम्मिलित हैं। अत्यधिक लोकप्रिय के. पी. पद्धति की गणना का भी समावेश किया गया है।
इस प्रकार मात्र गणना के लिए 16 पृष्ठों का आउटपुट आता है। फलादेश: सामान्य व्यक्ति के लिए गणना के साथ शुभाशुभ ज्ञान तथा उपायों की भी आवश्यकता होती है। इसी लिए इसमें फलादेश को भी सम्मिलित किया गया है। शुभाशुभ ज्ञान के द्वारा अपने मूलांक, भाग्यांक, मित्र/शत्रु अंक, शुभ दिन, वर्ष एवं ग्रह आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्रहों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए किस समय कौनसा रत्न पहनना चाहिए, किस मंत्र का जाप करना चाहिए और किस चीज का दान करना चाहिए, इन सबकी जानकारी उपाय एवं रत्न विचार शीर्षकों के अंतर्गत दी जाती है। इसके अतिरिक्त नव ग्रह रत्न धारण विधि भी बतायी गयी है, जिसके द्वारा यह जाना जा सकता है कि कौनसा रत्न कितने वजन का और कौनसी अंगुली में किस समय पहनना चाहिए। यदि कोई यह जानना चाहे कि वह मांगलिक है, या नहीं, या अगर है, तो उसका स्वयं पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी जानकारी मांगलिक विचार शीर्षक के अंतर्गत दी गयी है।
काल सर्प योग का जीवन पर काफी प्रभाव देखा गया है। कुंडली में काल सर्प योग है, या नहीं तथा उसका क्या प्रभाव है, यह जानकारी काल सर्प योग शीर्षक के अंतर्गत दी गयी है। आने वाला, या वर्तमान वर्ष कैसा रहेगा तथा कौन-कौन से फलों की प्राप्ति होने वाली है, इसकी जानकारी भी दी गयी है। इस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष की कुंडली यदि छापी जाए, तो लगभग 25 पृष्ठों की कुंडली प्राप्त होती है। कुंडली मिलान: ज्योतिष के अलावा इसमें कुंडली मिलान भी उपलब्ध है, जिसमें सिर्फ एक बटन दबाने से वर-कन्या दोनों का जन्म विवरण भरा जा सकता है
तथा दोनों की जन्मकुंडलियां विस्तृत रूप में देखी जा सकती हैं; अर्थात दोनों कुंडलियों की तुलना भी बड़ी सुगमता से, स्क्रीन पर ही, कर सकते हैं। इसमें वर एवं वधू की लग्न एवं चलित कुंडलीयां, दोनों के ग्रह स्पष्ट, विंशोत्तरी दशा आदि दिये गये हैं तथा अंत में, अष्ट कूट गुणों एवं मंगलीक दोषों का मिलान करते हुए, कुंडलियों के मिलान का निष्कर्ष दिया गया है। वर्षफल: यदि ज्योतिष के स्थान पर वर्षफल का चयन करें, तो उस व्यक्ति का वर्षफल उसी स्क्रीन पर देखा जा सकता है, जहां पर जन्म विवरण दिया जाता है।
इस स्क्रीन पर जन्म का और वर्तमान वर्ष का विवरण एक साथ उपलब्ध होता है। इसमें एक ओर जन्म का लग्न, चलित एवं नवमांश कुंडलियां होती हैं तथा दूसरी ओर वर्तमान वर्ष की लग्न, चलित एवं नवमांश कुंडलियां होती हंै। इसके अतिरिक्त वर्षेश निर्णय के साथ मुद्दा दशा तथा मुंथा फल आदि का भी विवरण है। ज्योतिषीय विशेेषताएं: इसमें सभी ज्योतिषीय पद्धतियों का समावेश किया गया है, जैसे लाहिरी, रमन, कृष्णमूर्ति पद्धति तथा पाश्चात्य पद्धति। इस संस्करण में किसी भी अयनांश पर आधारित जन्मकुंडली बनायी जा सकती है, जैसे लाहिरी अयनांश, रमन अयनांश, के.पी. अयनांश, शून्य अयनांश, या कोई अन्य अयनांश (अपनी इच्छा के अनुसार) लियो गोल्ड गृह संस्करण में पाम टाॅप पर विकसित ज्योतिषीय प्रोग्राम का भी समावेश किया गया है।
यह पाम टाॅप एक ऐसा कंप्यूटर है, जिसको, जेब में रख कर, कभी भी, कहीं भी चलाया जा सकता है। इस साॅफ्टवेयर के द्वारा किसी भी व्यक्ति की संपूर्ण कुंडली को देख सकते हैं। छपाई की विशेषता: इस संस्करण द्वारा किसी भी प्रकार की स्टेशनरी, जैसे ए-4 साइज, या फाइल साइज पर जन्मपत्री छाप सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपनी डिजाइन की हुई स्टेशनरी पर भी जन्मपत्री का निर्माण कर सकते हैं। मुख्य विशेषताएं: इस संस्करण द्वारा जन्मपत्री का निर्माण विभिन्न शैलियों के चार्टों में कर सकते हैं, जैसे उत्तर भारतीय शैली, दक्षिण भारतीय शैली, बंगाली शैली, उड़िया शैली तथा पाश्चात्य शैली।
इसके अतिरिक्त इसमें एस्ट्रोग्राफ और बायोरिद्मिक चार्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस संस्करण द्वारा जन्मकुंडली की कंप्यूटर फाइल भी बना सकते हैं। इस कंप्यूटर फाइल को ईमेल द्वारा किसी भी दूर बैठे व्यक्ति को भेज सकते हैं, या फाइल बनाने के बाद कभी भी छाप सकते हैं। इसमें किसी भी शहर एवं स्थान के अक्षांश तथा रेखांश भर कर सुरक्षित रख सकते हैं। सभी जन्म विवरणों को वर्गीकृत किया जा सकता है, जैसे रिश्तेदार, खिलाड़ी, फिल्मी हस्ती, राजनेता, वैज्ञानिक, संगीतज्ञ वर्ग, या अन्य कोई भी वर्ग इसमें जोड़ा जा सकता है। अपनी आवश्यकतानुसार भाषा, ज्योतिष संस्था का नाम और पता, कुंडली का माॅडल आदि विकल्प को सुरक्षित रख सकते हैं।
यदि आवश्यकता हो, तो किसी नये ज्योतिषी का नाम, पता, फोन नंबर आदि भर सकते हैं तथा जन्मपत्री निर्माण के समय प्रत्येक पृष्ठ के अंत में उपर्युक्त जानकारी भी छाप सकते हैं। ज्योतिषी के विकल्प: किसी भी ज्योतिषी के अनुसार उसकी आवश्यकता के विकल्प को सुरक्षित किया जा सकता है। इन विकल्पों में निम्न प्रकार के विकल्प सुरक्षित किये जा सकते हंै - अयनांश, औसत राहु/स्पष्ट राहु, अष्टक वर्ग के बिंदुओं का विकल्प तथा चार्ट की शैली का विकल्प। साॅफ्टवेयर विकल्प: इस साॅफ्टवेयर में प्रयुक्त ग्राफ की लाइनों, या आयताकार ग्राफ के अंदर के रंग को अपने अनुसार परिवर्तित कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जहां पर जन्म विवरण भरा जाता है, उसकी पृष्ठभूमि का रंग भी परिवर्तित कर सकते हैं। मंत्र: इस साॅफ्टवेयर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मंत्रों को ग्रह विशेष के अनुसार पढ़ सकते हैं और उन्हें, वांछित संख्या में, सही उच्चारण के साथ सुन सकते हैं। इसमें ज्योतिष के अनुसार निर्धारित जप संख्या का समावेश भी किया गया है। प्रश्न समस्या समाधान: इस साॅफ्टवेयर में, ज्योतिष की मुख्य धारा के अतिरिक्त, किसी जातक की प्रश्न समस्या की निम्न लिखित अन्य विधाओं का भी समावेश किया गया हैः
बायोरिद्मिक चार्ट, टैरट कार्ड, अंक शकुनावली, पंद्रह का कोठा, रमल चार्ट, गर्भिणी प्रश्न, गौतम केवली महाविद्या, जिन केवली शकुनावली, कार्यपृच्छा, नक्षत्र, रमल संख्या, पासावली, राम शलाका, रामादि प्रश्न चक्रम, रमल शकुनावली, सागर चक्र, संतान तीसा यंत्र, विनोद मंजरी और युगादि देव। अन्य सुविधाएं: इस संस्करण द्वारा किसी जन्मपत्री के सभी पृष्ठों को या, वांछित पृष्ठों को छाप सकते हैं। इस साॅफ्टवेयर के साथ, स्वपरिचालन हेतु, निर्देशिका भी दी जाती है। विश्व के लगभग सभी स्थानों तथा भारत के सभी शहरों के अक्षांश और रेखांशों का विस्तृत डाटा बेस इस साॅफ्टवेयर में उपलब्ध है।
व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह भी ज्योतिष के बारे में जानकारी प्राप्त करे तथा सक्षम हो सके कि अपनी कुंडली का फलादेश स्वयं कर सके। इसी विचार को नज़र में रखते हुए, कुछ ज्योतिषीय एवं ज्योतिष से संबंधित क्षेत्र की पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए, उन्हें इस साॅफ्टवेयर में समाहित किया गया है, जैसे सरल ज्योतिष, सरल वास्तु शास्त्र, सरल हस्त रेखा, सरल अंक शास्त्र, स्मंतद स्ंस ज्ञपजंइए स्मंतद टंेजनए स्मंतद ।ेजतवसवहल लियो पाम: लियो पाम फ्यूचर पाॅइंट द्वारा विकसित एक ज्योतिषीय प्रोग्राम है, जिसको, पाम आॅर्गेनाइजर पर चलाने के लिए, विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस साॅफ्टवेयर में सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं, जैसे विभिन्न शैलियों में जन्मपत्रियों का निर्माण। इसके अतिरिक्त जन्मकुंडली निर्माण की विभिन्न पद्धतियां, जैसे जैमिनी पद्धति, के.पी. पद्धति आदि का समावेश किया गया है।
लियो पाम साॅफ्टवेयर में हजारों की संख्या में जन्म विवरण सुरक्षित किये जा सकते हंै। इस साॅफ्टवेयर के द्वारा मात्र एक बटन दबाने से एक कुंडली को छोड़ कर दूसरी कुंडली को देख सकते हैं। लियो पाम साॅफ्टवेयर की शुद्धता एवं गति दर्शनीय हैं।
कैलेंडर: लियो गोल्ड गृह संस्करण की विशेषता है कि किसी भी जन्म तिथि को भर सकते हैं, भले ही वह किसी भी कैलेंडर के आधार पर दी गयी हो, जैसे ग्रेगोरियन, राष्ट्रीय, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, असमी, नेपाली, तमिल, केरलीय, चैत्रादि एवं कार्तिकादि कैलेंडर। उपयोग करने वाला चाहे ज्योतिषी हो, या आम व्यक्ति, लियो गोल्ड (गृह संस्करण) सभी की आवश्यकता के अनुरूप एवं उपयोगी साॅफ्टवेयर है। इस प्रकार, लियो गोल्ड गृह संस्करण द्वारा ‘‘सर्वजन हिताय बहुजन सुखाय’’ की कहावत सत्य चरितार्थ होती है।