प्र0- क्रिस्टल बाॅंल घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- क्रिस्टल बाॅंल पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित कर वास्तु दोेष दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। साधारणतः इसे भवन के वायव्य कोण या कमरे के वायव्य में लगाते हैं। यह परिवार में सदस्यांे के फेंग सुई दोष के निवारण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
सिल्वर या उजले रंग की पांच छड़ों वाली धातु की स्वरलहरी कमरे के पष्चिम या घर मंे पष्चिम की तरफ लगाने से मानसिक षांति एवं पारिवारिक सुख में वृद्धि होती है। इसी तरह सुनहरे या पीले रंग के धातु की स्वरलहरी मकान या कमरे के वायव्य तरफ लगाने से प्रगति के नए अवसर में वृद्धि होती है तथा लोगों की सहायता मिलती है। साथ ही विदेष यात्रा के अवसर भी प्राप्त होते हंै।
प्र0- वृक्ष, पौधे और पुष्पगुच्छ घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- वृक्ष, पौधे और पुष्पगुच्छ जीवनी षक्ति से भरपूर प्रकृति के सुंदर अनुपम उपहार हैं, जो मानव को आॅंक्सीजन (प्राणवायु) तो देते ही हैं, घर की सुंदरता में भी चार चांद लगा देते हैं। वास्तु दोष परिहार में, बीमारियों को ठीक करने में, उत्तम स्वास्थ्य के लिए वृक्ष और वनस्पतियों का महत्व सर्वाधिक है।
प्र0- मछली घर (एक्वेरियम) घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- मछली घर जीवन षक्ति, प्राण वायु एवं प्राकृतिक सांैदर्य का प्रतीक है। मछली घर में उठने वाले पानी के बुलबुले जीवन-षक्ति का संकेत देते हैं। ये बुलबुले लक्ष्मी के आगमन के लिए शुभ होते हैं। जब घर में जल-तत्व की कमी होती है, तब जल स्थान अर्थात् उत्तर दिषा में मछली घर, फव्वारे या पानी का चित्र लगाना षुभ होता है।
प्र0- जलाषय एवं फव्वारे घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- बड़े भवन, बहुमंजिला भवन या व्यावसायिक भवन में जल संबंधी दोष को दूर या कम करने के लिए जलाषय एवं फव्वारांे को व्यवस्थित कर लगाया जाता है। धनागमन के प्रतीक फव्वारों एवं जलाषयों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ लगाया जाता है क्योंकि यदि पानी का निकास गलत ढंग से हो, तो घर का सारा धन गलत ढंग से चला जायेगा।
प्र0- भारी पत्थर एवं मूर्तियां घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- भवन की दक्षिण-पष्चिम दिशा को भारी करने के लिए भारी पत्थरों, चट्टानों एवं मूर्तियों का सहारा लिया जाता है। कई बार तो पति-पत्नी के अलगाव, निरंतर यात्राओं एवं अस्थायित्व का दोष वांछित दिषा कोण को भारी करने पर अदृष्य ढं़ग से स्वतः ही समाप्त हो जाता है।
प्र0- जीवित कछुआ पालने या कछुए की मूर्ति घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- एक जीवित कछुआ पालने या कछुए की मूर्ति या फोटो अपने घर की उत्तर दिषा में रखने या लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि को बढ़ावा मिलता है। कछुए का मुंह पूर्व की तरफ करके रखना चाहिए। यह आयु को बढ़ाता है। घर की उत्तर दिशा में किसी तालाब या पानी के टब में कछुए का होना पूरे घर वालों की समृद्धि एवं आयु के लिए शुभ फलदायी होता है।
प्र0- पहाड़ों की तस्वीर घर में लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- पहाड़ों की तस्वीर, जिसमें पानी का चित्र न हो, दक्षिण-पश्चिम की दीवार पर लगाने से स्थायित्व, आत्मविश्वास एवं ताकत मंे वृद्धि होती है।
प्र0-भवन में पाकुआ दर्पण लगाने से क्या लाभ होता है ?
उ0- पाकुआ दर्पण द्वार-वेध की स्थिति में मुख्य द्वार के बाहर लगाया जाता है। अगर घर के सामने कोई पेड़, मकान, चर्च या मंदिर हो तो इस वेध को दूर करने के लिए पाकुआ दर्पण मुख्य दरवाजे पर लगाते हैं। अगर मकान के पीछे वाले दरवाजे पर भी इसी तरह का वेध हो तो वहां भी पाकुआ दर्पण लगाएं। इससे दोनों दरवाजों का वेध का दोष खत्म हो जाएगा। इसे मुख्य द्वार के बीचोबीच लगाएं
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!