जनवरी माह मे पंडित जी न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में निर्माणाधीन एक भवन देखने गये, जोकि लगभग आधा बन चुका था। भवन निरीक्षण करने के बाद पंडित जी ने गृह स्वामी से कुछ प्रश्न पूछे :
1. क्या मालिक के पेट का आॅपरेशन हो चुका है ?
2. क्या इनकी बेटी की शादी में रूकावटें आ रही हैं ?
3. क्या कोई कोर्ट केस चल रहा है ?
4. क्या अभी तक इस घर में जरूरत से ज्यादा धन लग चुका है।
मालिक ने सभी प्रश्नांे के उत्तर हाँ में दिए और बताया कि किसी कोर्ट केस की वजह से चार साल तक भवन का निर्माण कार्य स्थगित रहा और भवन निर्माण पुनः प्रारंभ हुआ है। परन्तु इसी बीच मेरा और मेरी पत्नी के पेट का आॅपरेशन हो चुका है। मेरी बहू की डिलीवरी भी आॅपरेशन के द्वारा हुई है। बेटी की शादी में भी बहुत परेशानी हो रही है।कई कारणों से घर में धन भी बहुत अधिक लग चुका है। कृप्या मुझे इन कष्टों से निदान दिलाएं।
- घर का प्रवेश द्वार और लिफ्ट सही दिशा में हैं। परन्तु उत्तर-पूर्व (ईशान) कोण का कटा होना व उत्तर-पूर्व (ईशान) में सीढ़ी के होने से मालिक को हरदम तनाव, संतान सुख में अवरोध, धन की कमी और पैसा रूक-रूक कर आता है।
उसे परगोला बना कर ठीक करें और सीढ़ी यहां से हटाएं, आपको तुरंत आराम मिलेगा। दक्षिण-पूर्व(आग्नेय) व पूर्व में भी लकड़ी का अधिकतम प्रयोग कर के हल्की सीढ़ियाँ बनाई जा सकती हंै। परन्तु यह आवश्यक है कि पश्चिमी क्षेत्र की सीढ़ियों की ऊंचाई व वजन पूर्वी भाग में आने वाली सीढ़ियों के हिस्से से अधिक होनी चाहिये।
- स्पाइरल (घुमावदार) सीढ़ी घर में होने से पेट के आॅपरेशन होते हंै। कृप्या उसे हटा कर पश्चिम मे नाॅर्मल सीढ़ी बनायें।
- दक्षिण-पश्चिम(नैर्ऋत्य) कोण और पश्चिम क्षेत्र बढ़ा हुआ है जिस कारण हर कार्य में देरी होती है। कृप्या भवन का यह भाग सीधा करवा लें नुकसान काफी कम हो जायेगा।
- टाॅयलेट का कुछ हिस्सा दक्षिण-पश्चिम(नैर्ऋत्य) कोण में आ रहा है, जो चल सकता है क्योंकि आप अपनी सीट दक्षिण में कर सकते हैं। दक्षिण-पश्चिम(नैर्ऋत्य) कोण मंे गड्ढा मालिक को गड्ढे में भेजने जैसा होता है। परन्तु वाल माउन्टेड सीट लगाकर इसका प्रभाव हम काफी हद तक कम कर सकते हैं।
- पंडित जी ने उन्हंे वैज्ञानिक ढंग से तर्क देते हुये इसी तरह के कई मकानों का उदाहरण देते हुये समझाया कि बताये गये सुझावों को कार्यान्वित करने से उन्हें अवश्य लाभ होगा।
फ्यूचर समाचार के प्रबुद्ध पाठकों को बताते हुये हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इसी माह वह मकान पूरा हो चुका है, तथा मकान मालिक की अधिकांश समस्याओं में उन्हें बहुत लाभ हुआ हैं।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!