सितम्बर माह के अन्त में पं. जी दुबई में स्थित एक गुजराती व्यवसायी के नवनिर्मित विला को देखने गऐ। व्यवसायी ने बताया कि यह घर उन्हें बहुत पसंद है परन्तु चाहते हुये भी वे पिछले कई माह से उसमें शिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं। क्या यह किसी वास्तु दोष के कारण है?
परीक्षण करने पर पाए गए वास्तु दोष :
- उत्तर-पूर्व वास्तु पुरुष का सिर माना जाता है यह स्थान पानी के लिये सर्वोत्तम है तथा हल्का व गर्मी रहित सामान ही यहां रखा जा सकता है परन्तु उन्होंने उत्तर, उत्तर-पूर्व में व्यायाम-कक्ष/स्पा बनाया हुआ था जिसमें भारी भारी मशीनें व बिजली से चलने वाले संयंत्र लगा रखे थे।
- व्यवसायी दंपत्ति दोनों पश्चिमी ग्रुप के थे और विला का पश्चिमी स्थान कटा था, इसलिये वह घर पर आराम कर रहा था ;ॅमेज पे त्मेजद्ध। किसी भी घर में चहल-पहल के लिये पश्चिमी क्षेत्र कटा नहीं होना चाहिए तथा पूर्वी दिशा से कम खुला होना चाहिए।
- पीछे दक्षिण में खुले स्थान में नैर्ऋत्य क्षेत्र में तरणताल बना था। यह मालिक के लिये भारी धन व स्वास्थ्य हानि का कारण होता है। यदि ग्रह गोचर अच्छे न हों तो दक्षिण-पश्चिम का वास्तु दोष मालिक को अन्दर भी आने नहीं देता है। यदि समय खराब हो तो व्यक्ति मकान में आकर भारी जन धन हानि का सामना करता है।
- विला के पीछे काफी खुला स्थान व ढलान थी जिससे भी हर शुभ कार्य में देरी होने की संभावना रहती है।
सुझाव :
- पश्चिमी दिशा की दीवारों को ढंग से बनाने को कहा गया।
- व्यायाम कक्ष तथा स्पा की मशीनें पश्चिमी स्थल में निर्माण कर वहां स्थानांतरित करने को कहा गया।
- तरणताल तुरंत बन्द करने को कहा गया। यदि तरणताल चाहिए तो उत्तर/उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बनाया जा सकता है।
- विला की पिछली चारदीवारी के साथ प्रकाश की व्यवस्था तथा भारी ऊँचे पेड़ लगवाये गये तथा पीछे की तरफ सफेद व लाल पेन्ट की खड़ी स्ट्रिप बनाने को कहा गया।
पंडित जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी सुझावों को कार्यान्वित करने के बाद उन्हें अवश्य लाभ होगा, और वे अपने इस घर में सुखपूर्वक रह पायेंगे।
प्रश्न: पंडित, जी कृप्या मेरे घर का नक्शा देखकर बतायें कि मेरे घर में कोई वास्तु दोष तो नहीं है क्योंकि हर समय कोई न कोई बीमारी व आर्थिक समस्या बनी रहती है। कृप्या मार्गदर्शन करें। - श्री नारायण दत्त, भोपाल
उत्तर: आपके घर में मुख्य वास्तु दोष दक्षिण पूर्व का कोना बन्द होना, उत्तर में सीढ़ियां एवं सीढियों के नीचे शौचालय होना है। दक्षिण-पूर्व का कोना जहां सर्वेन्ट ब्लाॅक व गैराज बना हुआ है बन्द होने के कारण घर में मालिक या मालकिन का स्वास्थ्य खराब रहता है उसे आप अविलम्ब खुलवा दें। चाहें तो आगे बढ़ा सकते हैं। उत्तर में सीढियों के कारण परिवार का पूर्णतया आर्थिक विकास नहीं हो सकता। सीढ़ियों के नीचे शौचालय होने से घर की बहन बेटी तकलीफ में रहती हैं। परिवार में आपसी मतभेद के कारण गृहस्थी भी खराब हो सकता है। शौचालय को सीढ़ियों को नीचे से हटा कर गैरेज के वायव्य कोण में बना देने से अवश्य लाभ होगा।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!