मकान की जमीन का जो मालिक है या जिसे मकान की नींव रखनी है या जिसे उस मकान में स्वयं रहना है, उसके हाथों की पैमाईश से (हाथ का माप मध्यमा अंगुली के सिरे से लेकर कुहनी की हड्डी के अंत तक गिना जाएगा) देखा जाएगा।
नोट: जातक के हाथ की लम्बाई 16-17” या 18” जितनी भी हो एक हाथ गिना जाएगा। मकान या हर कमरे का क्षेत्रफल देखने का फार्मूला (लम्बा+चैड़ाई) x 3 में से 1 घटा कर 8 से भाग करें। जो शेष बचे वह मकान का शुभाशुभ होगा। उदाहरण-मकान या कमरे की लम्बाई 15 हाथ, चैड़ाई 7 हाथ हो तो,[ (15+7) X 3-1] 66-1 = 65, 65 को 8 से भाग दिया तो शेष 1 रहा। इसी तरह जबाब में शेष 1,2,3,4,5,6,7 और 0 हो सकता है। यदि जवाब में शेष 1-3-5-7 बचे तो कमरे/मकान का शुभ फल होगा।
अगर 2-4-6-0 शेष बचे तो कमरे/मकान का अशुभ फल होगा। इसी तरह मकान या कमरों का शुभाशुभ फल देखा जाएगा।
- शेष 1 बचने वाले मकान में रिहाईश हो, तो इस मकान में रहने वाले लोगों की आयु लम्बी, उच्चपदाधिकारी, राजा या राजा के समान होंगे, गृहस्थ का सुख मिलेगा और हर तरह का उत्तम फल होगा।
- शेष 2 बचने वाले मकान में रिहाईश हो, तो इस मकान में रहने वाला जातक गरीब/धनहीन होगा, संतान के विघ्न, अगर वह सोने का काम करेगा तो हानि और मिट्टी या मिट्टी से संबंधित काम करेगा तो लाभ होगा।
- शेष 3 बचने वाले मकान शेर मुख मकान (मुख्य द्वार चैड़ा और पिछला हिस्सा तंग) में रिहाईश हो, तो यह मकान पुरुषों के लिए तरक्की कारक आग, लड़ाई के सामान आदि के कारोबार के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। पुरुषों की हमेशा बरकत होगी, मगर जातक की पत्नी और बच्चों के लिए अशुभ फल देने वाला होगा।
नोट: बच्चों को इस मकान से दूर ही रखें। मकान में जातक के साथ कोई स्त्री या उसकी पत्नी केवल ऐशो-आराम के लिए रह सकती है, मगर जातक की पत्नी का भी इस मकान में रहना कोई शुभ न होगा। कई बार ऐसा मकान जातक को भी नुकसान दे सकता है।
- शेष 4 बचने वाले मकान में रिहाईश हो, तो इस मकान में बेशक चाहे राजा ही क्यों न रहे वह भी एक दिन कंगाल हो जाएगा। जातक को रात-दिन मेहनत के बाद भी रोटी न मिलेगी।
- शेष 5 बचने वाले मकान गौमुख मकान (मुख्य द्वार वाला भाग तंग और पिछला भाग चैड़ा) हो, तो यह मकान धन-परिवार बढ़ाने वाला होता है। इस मकान में जातक की पत्नी और बच्चे आदि सबके सब सुख व आराम पाएंगे।
- शेष 6 बचने वाले मकान तकिया मुसाफिर (धुआं वाली जगह में रहने वाला यात्री) में रिहाईश हो, तो इस मकान में जातक की माता न रहे और पिता सुख न पावे। सन्तान सुख न देवे, भाई-बंधु और मित्र साथ न देंगे। जातक हर समय सफर में रहेगा, वह भी मुसीबत का मारा हुआ होगा।
- शेष 7 बचने वाले मकान में रिहाईश हो, तो जातक हाथी पालने की ताकत वाला होगा, पशुओं का तबेला शुभ होगा और यह मकान परिवार के लिए तरक्कीकारक होता हैा।
- शेष 0 बचने वाले मकान में रिहाईश हो, तो इस मकान पर चील/गिद्ध आकर बैठे तो श्मशान घाट जैसा अशुभ फल देगा, मौतें, सभी बुराइयाँ और तकलीफंे झेलनी पड़ेंगी, दुनिया के साथ सम्बन्ध बिगाड़ते जाएंगे।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!