रोजगार प्राप्त करने के उपाय नूर चैधरी आजकल रोजगार मिलने बहुत मुश्किल होते जा रहे हैं। यहां रोजगार हासिल करने के कुछ ऐसे उपाय प्रस्तुत हैं जिनके करने से रोजगार प्राप्त होता है। इन उपायों को आप जितनी श्रद्धा और विश्वास से करेंगे ये उतना ही शीघ्र फल देंगे। उपाय: किसी शुभ समय में पीले रंग के कपड़े पहनकर पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके एक पट्टे पर चने की दाल की एक ढेरी बनाकर उस पर तांबे के कलश में जल भरकर उसके ऊपर कटोरी रखंे। उसमें एक पारद मोती, सात अभिमंत्रित धन कारक कोंड़ियां, एक हकीक, एक मोती शंख व 3 लघु नारियल रखें। हकीक माला से निम्नलिखित मंत्र का 11 माला जाप करें। मंत्र: ‘‘ऊँ श्रीं श्रीं क्लीं क्लीं गं गणपतये वर वरदाय नमः’’ जाप के बाद कलश के जल को तुलसी के पौधे में डाल दें और कुछ समय में चमत्कार देखें। शुक्लपक्ष के पहले रविवार से इस उपाय को शुरु करें। सूर्योदय काल में सिर गीलाकर 11 माला गायत्री मंत्र का जाप करें। यह आप लगातार 40 दिन करें और जितनी भावना से यह उपाय करेंगे फल भी उतनी जल्दी मिलेंगे। जब कभी आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो उससे पहले वाले रविवार को सूर्योदय के समय जल में गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्पित करें। फिर कच्चे सूत को लेकर ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जाप करें। 108 बार जप खत्म होने के बाद आप सूत में एक गांठ लगा दें। इस प्रकार 11 गांठ लगाने के बाद उस धागे को माला का रूप दे दें। अब आप श्री गणेश जी से निवेदन करें, कि आपको इंटरव्यू में सफलता मिले और आप यह माला उनको अर्पित करें और माला शुद्ध स्थान पर रख दें। जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाये, गणेश जी को मोदक का भोग और माला अर्पित कर दें। जब घर का कोई मनुष्य इंटरव्यू के लिये जा रहा हो, तो उसे दही के साथ शक्कर खिलाकर विदा करें। जब वह मुख्यदार पर हो, तो उस पर साबुत मूंग के दाने फेंकें। यदि कुछ दाने सिर पर रह जायें तो उन्हें निकालें नहीं। जब वह चला जाये तो दानों को झाडू से एकत्रित कर बाहर फेंक दें, लाभ होगा। किसी शुभ समय में श्रीराम दरबार की तस्वीर के सामने बैठकर मोटी धूप और इतने घी का दीपक अर्पित करें कि वह कम से कम 3 घंटे तक जलता रहे और इस मंत्र का जाप करें- ‘‘विश्व भरण-पोषण कर जोई। तापर नाम भरत अस होई’’ का 1001 बार जाप करें। पूर्ण होने के बाद किसी गाय को हरी घास खिला दें। कुछ ही समय में प्रभाव दिखाई देने लगेगा। अगर आप काफी समय से बेरोजगार हैं, तो इस प्रयोग को लगातार 21 दिन तक करें। इससे आपको अवश्य ही रोजगार मिलेगा। शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार को आप किसी सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर तथा चोला अर्पित करें, 108 परिक्रमा लगाएं। प्रत्येक परिक्रमा में हनुमान चालीसा का पाठ करें। चाहे उनके चरणों में बैठकर 3-3 बार श्री हनुमानाष्टक, बजरंग बाण तथा श्री हनुमान बाहुक का पाठकर लाल मूंगे की माला से इस मंत्र का जाप करें। ‘‘कवन सो काज कठिन जग माही। जो नहीं होई तात तुम्ह पाही’’ इसका 11 माला जाप करें तथा हनुमान जी से निवेदन करें। कुछ ही समय में ईश कृपा से आपको रोजगार मिल जायेगा।