- एक आंवला ले उस पर सिंदूर लगायें, लाल चुनरी चढ़ाएं। दीपावली की रात लक्ष्मी जी के सम्मुख यह आंवला रखकर ऊँ विष्णुप्रिया नमः का कमलगट्टे की माला से एक, तीन, पांच माला का जाप करें। पूजन के पश्चात् धन स्थान/तिजोरी में रख दें, धन की कमी नहीं रहेगी।
- चांदी की कोई भी चीज गुलाबी रंग के रूमाल में लपेट कर लक्ष्मीजी को समर्पित करें। ऊँ महालक्ष्म्यै मंत्र की कमलगट्टे की माला से जाप करें। एक, तीन या पांच माला जाप पूजन धूप बत्ती के पश्चात् धन स्थान पर रख दें।
Book Laxmi Puja Online
- रविवार या सोमवार को तीन झाड़ू खरीदकर लायें। अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में अपने घर के किसी पास के मंदिर में रख आयें, ध्यान रहे कोई देखे न, धन से संबंधित परेशानियां दूर होंगी।
- लक्ष्मी प्रयोग -108 दाना साबुत चावल लें। एक शहद की शीशी में 7 छोटी इलायची के दाने डालें और थोड़ा सा केसर। इन सबको छाया में सूखने दें। रोज एक दाना खायें या बनते भोजन में डालकर पूरे परिवार को खिलायें। यह कार्य करते हुए लक्ष्मी जी के किसी मंत्र का जाप करते रहें।
- पीतल के गिलास में गंगाजल भरकर उसमें चांदी का चैकोर टुकड़ा डालकर घर के ईशान कोण में रखें। धन में वृद्धि होगी।
- दीपावली वाले दिन खीर बना कर एवं जलयुक्त नारियल दोनों को लेकर पूरे घर में घूमायें। मुख्य द्वार पर नारियल तोड़ दें, खीर कुत्ते को खिला दें। इस उपाय से लक्ष्मी का वास होता है।
- दीपावली पर गजलक्ष्मी मां का चित्र प्रवेश द्वार पर लगायें व हार को सुंदर सा आम के पत्तों से रंगोली से सजायें।
Book Shani Shanti Puja for Diwali
- लक्ष्मी जी के सामने एक तेल का व एक देसी घी का दीप जलायें। पूरी रात दीपावली पर जलता रहे और लक्ष्मी मंत्र का जाप करते रहें। लक्ष्मी जी अवश्य आपके घर निवास करेगी। लक्ष्मी आगमन के उपाय - गरीब कन्या को उपहार दें।
- दीपावली वाले दिन सुहागन स्त्री को सुबह सुहाग सामग्री उपहार दें।
- मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। दीपावली पर पहला उपहार मां को दें।
- घर में कन्या हो तो उसकी पसंद का उपहार मिठाई आदि दें।
- किसी भी जरूरतमंद महिला को मिठाई आदि जरूरत का सामान दें ताकि उसके घर में भी दीप जले।
- दीपावली की रात्रि को पूजन के बाद अपनी गृह लक्ष्मी को उत्तम उपहार दें।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!