प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक फ्रायड का 
कहना है कि बहुत से स्वप्न 
केवल मनुष्य की इच्छापूर्ति की ओर 
संकेत करते हैं और ऐसे स्वप्नों को 
समझने के लिए किसी मनोवैज्ञानिक 
के पास जाने की आवश्यकता नहीं 
है।
वहीं जुंग के अनुसार वास्तविक जीवन 
में कुछ कमी होती है, तो उनको पूर्ण 
करने के लिए आपको स्वप्न में सब 
कुछ विपरीत रूप में दिखता है। यदि 
आप एक सताई हुई गृहिणी हंै, तो 
स्वप्न में आप स्वयं को एक आकर्षक, 
व्यावसायिक महिला के रूप में देख 
सकती हैं।
फ्रायड कहते हैं कि यदि आप स्वप्न 
से कोई अर्थ नहीं निकाल पाते हैं, तो 
स्वप्न को पूर्ण रूप से उल्टा करके 
देखें और विपरीत रूप से स्वप्न की 
भाषा को पहचानें। आप स्वप्न में 
देखते हैं कि आप कालीन के ऊपर 
कीचड़ भरे जूते लेकर चल रहे हैं, 
तो ऐसा क्यों नहीं सोचते, ‘‘ क्या मैं 
कालीन हूं, जिस पर सभी चल रहे 
हैं।’
ब्रिटिश मनोवैज्ञानिक हैडफिल्ड के 
अनुसार, स्वप्न मूल रूप से मनुष्य 
की समस्या को हल करते हैं। किसी 
निश्चित अवधि के बीच देखे गए 
स्वप्न किसी समस्या पर अवश्य ही 
केंद्रित होंगे और समस्या को सुलझाने 
के लिए भिन्न-भिन्न विकल्प सुझाएंगे 
जब तक कि आप अपने स्वप्न के 
माध्यम से किसी निष्कर्ष पर नहीं 
पहुंच जाते।
अब जानते हैं ऐसे स्वप्नों को जिनको 
देखने से धन-संपत्ति पाने के संकेत 
प्राप्त होते हैं।
 - जो व्यक्ति स्वप्न देखते समय 
घिघिया उठे, उसे धन का लाभ 
अवश्य ही होगा।
- स्वप्न में यदि कोई किसी शिशु 
को ठुमक-ठुमक कर चलता देखे तो 
उसे धन की प्राप्ति होती है।
- जो व्यक्ति स्वप्न में दांत का 
टूटना, धोना, मंजन करना देखे तो 
उसे धन का लाभ होगा।
-  जो व्यक्ति स्वप्न में किसी भी रूप 
में विष्टा के दर्शन करता है, उसे धन 
प्राप्त होता है।
- स्वप्न में स्वयं को जो स्नान करता 
हुआ देखता है अथवा किसी और को 
स्नान करते हुए देखे तो यात्रा का 
योग बनता है और यात्रा से उसे धन 
लाभ होता है।
-  स्वप्न में अधो वायु का निकलना, 
निकलते सुनना अचानक धन लाभ 
का संकेत है।
-  स्वप्न में किसी को कुछ देना या 
लेना अवश्य ही धन लाभ कराता है।
-  स्वप्न में किसी भी प्रकार का 
खून-खराबा देखना या उसमें भाग 
लेना धन-संपत्ति प्राप्त कराने की 
सूचना है।
-  जो व्यक्ति स्वप्न में किसी को 
मारकर कोई वस्तु छीने या झपट्टा 
मारकर छीनकर ले भागे, उसे शेयर, 
दलाली, स्ट्टा या लाटरी से धन 
प्राप्त होता है।
- जो व्यक्ति स्वप्न में नौकरी की 
तलाश में भटकता फिरता है, उसे 
धन व संपत्ति की प्राप्ति होती है।
-  किसी गुरूद्वारे में लंगर को देखना 
या स्वयं को लंगर खाते देखना धन 
संपदा में वृद्धि का सूचक है।
-  स्वप्न में जो स्त्री या पुरूष कपड़े 
को सिलना/सिलाई करते देखता है, 
उसे धन की प्राप्ति अवश्य ही होती 
है।