सामान्यतः ड्राईंग हाॅल घर के अगले भाग में बनाया जाता है। इसके स्थान एवं बनावट से ही घर की बहुत कुछ जानकारी मिल जाती है। अर्थात ड्राइंग हाॅल घर का हाल बता देता है।
- जिस घर के अंदर मुख्यद्वार के दायंे हाथ की खिड़की के पास हाॅल हो, जहां मेहमान या बाहर के लोग आकर बैठते हों या घर के लोग आराम करते हों उसका मुखिया या उसका कोई बेटा बहुत शिक्षित और बुद्धिमान होता है और सभी लोग उसे पसंद करते हैं।
- यदि मुख्यद्वार के बायें हाथ की खिड़की हाॅल से जुड़ी हो तो घर की मालकिन और उसकी कोई बेटी बहुत ही संवेदनशील और बुद्धिमान होती हैं। वे दूसरों को अपने स्वभाव के कारण बहुत सरलता से धोखा दे देती हैं। उनके इस स्वभाव के कारण उन्हें आरोपों का सामना करना पड़ता है।
- यदि पूजा का कमरा साफ-सुथरे सुंदर हाॅल के साथ जुड़ा हो या किसी दरवाजे के माध्यम से जुड़ा हुआ हो या फिर हाॅल के अंदर ही हो तो घर का मुखिया जमीन जायदाद से पैसा कमाता है। वह बहुत बुद्धिमान एवं विद्वान होता है। घर का एक सदस्य अपने पिता के समान बुद्धिमान, पैसे वाला, व विद्वान होता है।
मुखिया को सभी लोग पसंद करते हैं और उसे पत्नी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। उसे उसके व्यापारिक मित्रों से विभिन्न प्रकार के लाभ बिना किसी विशेष मेहनत के प्राप्त होते हंै। वह बहुत रोमांटिक होता है और उसे उसकेे पुरुष एवं महिला मित्रों से उसे बहुत लाभ प्राप्त होते हंै व व्यवहार कुशल, आज्ञाकारी और वाक्पटु होता है।
- जिन घरों में जगह न होने के कारण हाॅल के अंदर ही देवी-देवताओं की तस्वीर लगाई जाती है, पूजा की जाती है, उस घर के सभी सदस्य बुद्धिमान होते हैं। ध्यान रखना चाहिए कि हाॅल में रोशनदान और खिड़कियांे की समुचित व्यवस्था हो।
- कई घरों में देखा गया है कि आवश्यकतानुसार जगह न होने या मकान के छोटे होने के कारण खाना हाॅल के अंदर बनाया जाता है या रसोई हाॅल के ठीक सामने होती है। यह बहुत ही खतरनाक और अशुभ होता है। इस कारण गृहस्वामी की रिश्तेदारों के साथ शत्रुता रहती है। उसके सारे मित्र उससे धीरे-धीरे दूर होते जाते हैं। पत्नी को गर्भधारण में या बच्चा होने में परेशानियां आती हैं। साथ ही बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की नहीं कर पाते।
- यदि घर के हाॅल के अंदर ही पानी का भूमिगत स्रोत हो, तो गृहस्वामी को पुरुष और स्त्री मित्रों से धोखा मिलता है। वह स्वयं मित्रों को धोखा देता है। इसके अतिरिक्त उसका सबसे छोटा भाई या बहन हमेशा के लिए बहुत दूर रहने चली जाती है।
- जिस घर के हाॅल को पति-पत्नी अपने शयन कक्ष की तरह उपयोग में लंे और उसका कोई भाग घर के पैसे और गहने रखने के काम में आ रहा हो, तो उस घर की स्त्री बुद्धिमान, सुंदर, बातचीत से सबको प्रभावित करने वाली होती है। साथ ही घर का मुखिया व्यापार में जमीन जायदाद में बहुत अच्छा पैसा सरलता से कमाता है और विलासिता के सब सुख साधनों का उपभोग करता है। वह पत्नी को प्यार करता है और दोस्तों से अच्छे संबंध रखता है। पत्नी भी बहुत बुद्धिमान और संवेदनशील होती है। हाॅल के अंदर लोहे की तिजोरी में पैसा रखना बहुत शुभ और अच्छा होता है।
- जिस घर के हाॅल के अंदर ही घर का खाद्यान्न रखा जाए या जिस घर का स्टोर रूम हाॅल से जुड़ा हुआ हो, उस घर के लोग बुद्धिमान और अक्लमंद होते हैं। वे लेखक होते हैं उन्हें व्यापार में लाभ होता है। घर का मुखिया बहुत ही सात्विक, गुणी और भला होता है और उसे महिला मित्रों से बहुत ही ज्यादा सहयोग प्राप्त होता है।
- जिस घर के हाॅल में अंधेरा बहुत रहता हो, रोशनदानों की कमी हो और बहुत बड़ा और चैड़ा दरवाजा लगा हो, उसकेे मुखिया का कारोबार बहुत बड़ा होता है। उसका एक भाई गलत कामों से पैसा कमाता है।
- जिस घर का हाॅल बहुत बड़ा हो, खिडकियां छोटी हों, रोशनी और रोशनदान की व्यवस्था सही न हो, बहुत अंधेरा रहता है, या हाॅल बहुत और ऊंचा लंबा हो परंतु चैड़ा कम हो और वहां ऊपर की तरफ छोटी-छोटी खिड़कियां हो, उसमें बुरी आत्माओं के वास का भय रहता है। घर में भय का वातावरण हमेशा बना रहता है और उसमें रहने वाले अशांत, नाखुश रहते हैं। इसके विपरीत यदि हाॅल लंबा, चैड़ा और ऊंचा हो और उसमें खिडकियां हों, तो यह शुभ होता है। उसमें रहने वाले बुद्धिमान होते हैं और इज्जत व अच्छा लाभ कमाते हैं।
- यदि किसी हाॅल का प्रवेशद्वार किसी संकरे गलियारे में हो या हाॅल ही अपने आप में एक गलियारा हो या गलियारे का हिस्सा हो, तो उस घर का मुखिया पढ़ा-लिखा, बुद्धिमान और किसी विषय का विशेषज्ञ होता है।
- यदि हाॅल के अंदर गंदे पानी की निकासी या चैम्बर हो, हाॅल बहुत छोटा या पूंछ जैसा हो, या स्नान घर से सीधे जुड़ा हो तो घर का मुखिया जोड़तोड़ करने वाला, मोक्ष प्राप्त करने का प्रयास करने वाला होता है। घर के किसी व्यक्ति की शादी में बाधा आती है। घर का मुखिया जमीन जायदाद से धन कमाता है परंतु उसको हमेशा मानसिक अशांति रहती है। वह हमेशा दूसरों के उपकार में लगा रहता है और उसे काफी कइिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
- घर के मुख्यद्वार से जुड़े हाॅल का फर्श खराब हो, या उसमें कबाड़ रखा हो, तो उसमें रहने वालों को मानसिक अशांति और बच्चों में आपसी समझ की कमी रहती है।
- कई बार किसी हाॅल का एक कोना अलग से निकला हुआ होता है। यह एक दोष है और इसके फलस्वरूप परिवार में कलह, मतभेद आदि रहते हैं और व्यवसाय में बाधाएं आती रहती हैं। कोना दक्षिण-पूर्व में बढ़ा हुआ हो और उसी पर भोजन बनता हो, तो मुखिया का अपने भाइयों, दोस्तों और घर के अन्य सदस्यों से मतभेद रहता है।
जीवन में जरूरत है ज्योतिषीय मार्गदर्शन की? अभी बात करें फ्यूचर पॉइंट ज्योतिषियों से!