- यदि स्वप्न में आप अपने को हल्दी चढ़ा हुआ देखते हैं तो कुंवारे होने पर विवाह हो सकता है और यदि विवाहित हैं तो शीघ्र धन प्राप्ति हो सकती है। - यदि स्वप्न में आप अपने शत्रु से हाथ मिला रहे हों तो जानिये कि आपके कर्म-व्यवसाय में लाभ होने वाला है। - यदि स्वप्न में आप आसव का सेवन कर रहे हैं तो इसका अर्थ हो सकता है कि आपकी लाटरी निकलने वाली है या आपको कोई गड़ा धन प्राप्त होने वाला है। - स्वप्न में ट्रेन में यात्रा करना भी धन आने का सूचक है। - स्वप्न में गुलाब के फूलों का ढेर देखना भी धन आने का संकेत है। - यदि स्वप्न में आप बैंक से धन निकाल रहे हैं तो यह धनहानि का सूचक है। - स्वप्न में मधुमक्खी का छत्ता देखना भी धनदायक है। - स्वप्न में यदि आप किसी को धन, ट्राफी, अनाज आदि दे रहे हैं तो जानिये की भविष्य में आपको धनलाभ होने वाला है। - यदि स्वप्न में आप कोई खेती योग्य जमीन खरीद रहे हैं तो भविष्य में आपके जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आने वाली है। - स्वप्न में आग लगते देखना भी लक्ष्मीदायक माना जाता है। - स्वप्न में मनभावन संगीत सुनना भी दीपावली और स्वप्न के. के. निगम लक्ष्मीदायक होता है। - स्वप्न में यदि आप हवा में उड़ रहे हैं तो यह आपसे लक्ष्मी के रूठने का संकेत है। - स्वप्न में हाथी, शेर, घोड़ा, बैल, समुद्र आदि देखते हैं तो यह लक्ष्मीदायक है। - स्वप्न में यदि आप अपने को जंगल में पाते हैं तो यह धन हानि का सूचक है परंतु यदि आप अपने को भययुक्त महसूस करते हैं तो यह धन लाभ का सूचक है। - स्वप्न में आप यदि घने बादल देखते हैं तो यह अर्थहानि का सूचक है परंतु यदि इन बादलों के बीच में से सूर्य उगते हुये देखते हैं तो यह लक्ष्मी आगमन का संकेत है। - स्वप्न में यदि आप या आपकी पत्नी शर्ट में बटन लगा रही हो तो इससे आभास होता है कि आप अपनी पत्नी के साथ या अकेले ही धन कमाने के अनेक अवसर प्राप्त करने वाले हैं। - स्वप्न में पुल पार करना उलझनों से छुटकारा पाने का संकेत है, परंतु यदि पुल से नदी में गिर रहे हैं तो हानि का सूचक है। - स्वप्न में यदि आप संत महात्माओं के साथ सत्संग कर रहे हैं तो समझ लीजिये कि आपको आध्यात्मिक प्राप्ति होने वाली है।