द्वादश भाव संबंधी शुभ फल
द्वादश भाव संबंधी शुभ फल

द्वादश भाव संबंधी शुभ फल  

रेनु सिंह
व्यूस : 22520 | जनवरी 2007

ज्योतिष शास्त्र के प्रवर्तक ऋषियों ने जन्म कुंडली के षष्ठ, अष्टम और द्वादश भावों को दुःख स्थान तथा अन्य भावों को सुस्थान की संज्ञा दी है। दुःस्थानम् षष्टभरिपुव्ययभावमाहुः सुस्थानमन्यभवनं शुभदं प्रदिष्टम। -फलदीपिका सामान्यतः छठे, आठवें और 12वें भावों के स्वामी जिस किसी भाव या भावेश से संबंध बनाते हैं तथा जिस किसी भाव का स्वामी इन भावों में स्थित होता है, उस भाव संबंधी फलों की हानि होती है।

परंतु छठे, आठवें और 12वें भाव का स्वामी स्वराशि में स्थित हो, तो शुभ फलदायक होता है। द्वादश भाव से बायीं आंख, पैर, हानि, व्यय, पाप कर्म, शय्या सुख, क्रय, बंधन आदि का विचार किया जाता है। फलदीपिका ग्रंथ के अनुसार द्वादशेश यदि द्वादश भाव में स्थित हो, तो विमल नामक योग का निर्माण होता है, जिसके फलस्वरुप जातक कम खर्चीला, धनवान, स्वतंत्र तथा उच्च विचारवान होता है। द्वादशेश की फलश्रुति के बारे में महर्षि पराशर का कथन है: व्ययद्वितीयरन्ध्रेशाः साहचार्यत् फलप्रदाः। स्थानान्तरानुरोधात्ते प्रबलाश्चोत्तरोत्तरम्।। (बृ.प.हो.शा. 36.5) अर्थात, द्वादशेश, द्वितीयेश तथा अष्टमेश अन्य शुभ या अशुभ ग्रह के साहचर्य के अनुसार फल देते हैं, तथा मुख्यतः अपनी दूसरी राशि का फल देते हैं।


अपनी कुंडली में राजयोगों की जानकारी पाएं बृहत कुंडली रिपोर्ट में


सूर्य और चंद्रमा के अतिरिक्त अन्य ग्रह दो-दो राशियों के स्वामी होते हैं। अतः जब कोई ग्रह द्वितीयेश या व्ययेश हो और उसकी दूसरी राशि शुभ स्थान में हो, तो वह शुभ फल देता है। परंतु यदि उसकी दूसरी राशि अशुभ भाव में हो, तो अशुभ फल देता है। जैसे वृश्चिक लग्न में बृहस्पति द्वितीय और पंचम भाव का स्वामी होने के कारण शुभ फलदायक होता है तथा कर्क लग्न में बुध व्ययेश और तृतीयेश होने के कारण अशुभ फलदायी होता है।

व्ययेश और द्वितीयेश जिस ग्रह के साथ होते हैं उसी के अनुरूप फल देते हैं तथा जिस भाव में होते हैं उसी भाव द्वारा अपना फल दर्शाते हैं। जैसे यदि मित्र स्थान में हों, तो मित्रों से लाभ मिलता है। इसके विपरीत शत्रु स्थान में होने पर शत्रु और विरोधियों द्वारा हानि होती है। फल का विचार करते समय ग्रह (व्ययेश या द्वितीयेश) की अवस्था (बलाबल) का भी ध्यान रखना आवश्यक होता है। उत्तरकालामृत (खंड 4, श्लोक 16) के अनुसार: शुक्रो द्वादश संस्थितोऽपिशुभदो मदांशराशिविना। अर्थात्, शुक्र द्वादश भाव में स्थित होने पर शुभ फलदायक होता है। परंतु द्वादश शुक्र शनि की राशि अथवा नवांश में शुभ फल नहीं करता।

नोट: शुक्र ग्रह भोग विलास का कारक होकर द्वादश भाव (शय्या सुख) में भोग विलास तथा धन देता है। परंतु शनि (भोग की कमी के सूचक ग्रह) की राशि में शुक्र को भोग विलास आदि फल देने में रुकावट पैदा होती है। भावार्थ रत्नाकर ग्रंथ के रचनाकार श्री रामानुजाचार्य ने द्वादश भाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूत्र प्रतिपादित किया है। यद्भावकारको लग्नाद्व्यये तिष्ठिति चेद्यति। तस्य भावस्य सर्वस्य भाग्य योग उदीरितः।। अर्थात् जातक को उस भाव विषयक बातों में लाभ होता है जिस भाव का कारक ग्रह लग्न से द्वादश भाव में स्थित होता है।


जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें !


इस बारे में वह कहते हैं: पितृकारक भानोश्च भाग्यभावेश्वरोपि वा। उभौ तो व्ययगौस्यातां पितृभाग्यमुदीरितम्।। अर्थात यदि पितृकारक सूर्य और नवम भाव (पिता) का स्वामी दोनों द्वादश भाव में हों, तो पिता भाग्यशाली होता है। व्यये शुक्रस्य संस्थानं कलात्रात्भायमुदेशेत्। व्यये चन्द्रस्य संस्थानं मातृभाग्यमुदीरितम्।। अर्थात् शुक्र यदि द्वादश भाव में हो, तो पत्नी द्वारा भाग्य की प्राप्ति होती है। इसी प्रकार द्वादश स्थान में चंद्र हो, तो माता द्वारा भाग्य की प्राप्ति होती है।

कुजो व्यये स्थितो यस्य भ्रातृभाग्यमुदीरितम्। भाग्येश सुबलं रिःफे पितृभाग्य मुदीरितम्।। अर्थात् मंगल यदि द्वादश भाव में स्थित हो, तो भाइयों द्वारा भाग्य की प्राप्ति होती है। इसी प्रकार नवमेश यदि द्वादश भाव में बली हो, तो पिता से भाग्य की प्राप्ति होती है। व्ययेश भाग्यराशीश सूर्याणां संस्थितिव्र्यये। पितृस्तु भाग्ययोगश्च व्यये देवेज्य रिःफपौ।। अर्थात् नवमेश, द्वादशेश और सूर्य 12वें भाव में स्थित हों, तो पिता भाग्यशाली होता है। यदि द्वादशेश और गुरु द्वादश भाव में हांे, तो भी यही फल होता है। (नोट: श्लोक के प्रथमार्ध का फल मूलसिद्धांतानुसार है।

द्वादश भाव में द्वादशेश और सुखकारक बृहस्पति के बैठने का अर्थ यह है कि पिता के स्थान (नवम भाव) से चतुर्थ भाव (सुख स्थान) में सुख भाव के स्वामी और सुखकारक बृहस्पति की युति के फलस्वरूप पिता के सुख में वृद्धि होगी।) कुंडली विचार लग्नेश लग्न में, तीन शुभ ग्रह केंद्र में तथा तीन ग्रहों के स्वक्षेत्री होने से कुंडली बहुत बलवान बनी। लग्न और चंद्र से द्वादशेश बुध स्वक्षेत्री शुक्र के साथ चतुर्थ भाव में है।

सूर्य से द्वादशेश शुक्र चतुर्थ भाव में स्वक्षेत्री होकर मालव्य नामक पंचमहापुरुष योग बना रहा है। बुध और शुक्र दशम भाव पर शुभ दृष्टि डाल रहे हैं, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री पद तथा सुयश लंबे समय तक प्राप्त हुआ। एकादशेश बृहस्पति लग्न में तथा लग्नेश शुक्र चतुर्थ भाव में है। पंचम भाव में बलवान बुधादित्य और शंख योग (चतुर्थ पंचम भावेश युति) बृहस्पति से दृष्ट हैं।


Book Navratri Maha Hawan & Kanya Pujan from Future Point


साथ ही बृहस्पति और चंद्र की नवम भाव पर दृष्टि है। इन सारे योगों ने कुंडली को शक्तिशाली बनाया है। लग्न से द्वादशेश मंगल अपनी दूसरी राशि (सप्तम भाव) के फल का कारक है, परंतु वह केतु के साथ षष्ठ में है तथा कलत्रकारक शुक्र से तृतीय में अशुभ फलकारी है। सप्तम भाव पापकर्तरी योग में है। अतः वह अविवाहित हैं।

चंद्र से द्वादशेश बुध अपनी दूसरी राशि कन्या (पंचम भाव) के फल का कारक है, जहां वह उच्च है तथा सूर्य के साथ बुधादित्य और शंख योग बना रहा है। सूर्य से द्वादशेश स्वयं सूर्य बुध के साथ कन्या में अति शुभ है। उस पर बृहस्पति की शुभ दृष्टि है। सुश्री मंगेशकर ने बुध की दशा में बहुत छोटी उम्र से स्टेज पर व सिनेमा में गाना आरंभ किया और शुक्र की दशा में प्रसिद्धि पाई। उनका नाम गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में सर्वाधिक भाषाओं में सर्वाधिक गानों की गायिका के रूप में अंकित है। लग्नेश मंगल उच्च का है।

लग्न में पंचमेश बृहस्पति, दशमेश सूर्य तथा एकादशेश बुध स्थित हैं। शनि चतुर्थ भाव में स्वक्षेत्री होकर शश नामक पंचमहापुरुष योग बना रहा है। इस प्रकार कुंडली बहुत बलवान है। शुक्र द्वादश भाव में स्वक्षेत्री है। ज्ञातव्य है कि उनके कई अभिनेत्रियों से संबंध रहे। उन्होंने, पहली पत्नी के जीवित रहते, अभिनेत्री हेमामालिनी से विवाह रचाया जिससे उनकी संपन्नता बढ़ी। पिछले लोक सभा चुनाव में वह बीकानेर से 7के सांसद निर्वाचित हुए।


अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.