अंक शास्त्र

अंक शास्त्र  

फ्यूचर पाॅइन्ट
व्यूस : 17966 | मार्च 2014

अंकों का महत्व बड़ा ही आश्चर्यजनक है। संसार का कोई भी क्षेत्र हो अंकों के अभाव में महत्वहीन ही रहता है। आज वैज्ञानिक उपग्रह छोड़ रहे हैं।

यह गणना का ही खेल है कि अमुक दूरी पर स्थित कक्षा में वह उपग्रह किस गति से जाकर कितने समय में निर्देशित कक्षा में पहुंच पाता है। आर्थिक लेन-देन का क्षेत्र हो या ग्रह दोष-शांति के लिए मंत्रों का जप सभी संख्या आधारित हैंै। हमारा ज्योतिष का विशाल आकाश भी अंकों से अछूता नहीं है।

Buy Detail Numerology Report

वर्षों पूर्व अंकविज्ञान ज्योतिष क्षितिज पर एक अलग शाखा के रूप में विकसित हुआ। मात्र अंक विज्ञान के आधार पर अर्थात जन्मतिथि, नाम, महीना, ग्रहांक आदि के अनुसार भविष्य बताने का काम शुरू हुआ। मूलांक, भाग्यांक और नामांक की व्याख्या की गई। अंग्रेजी के वर्णाक्षरों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किये गये हैं।

अंक ज्योतिष के विद्वानों में कीरो, सेफेरियल, पाइथागोरस का नाम मुख्य रूप से लिया जाता है। ग्रहों के लिए अंक निर्धारित किये गये हैं। कीरो का नाम वर्तमान समय में प्रखरता से लिया जाता है। इनके अनुसार किसी संख्यावाचक राशि को एकल अंक में बदला जा सकता है।


Expert Vedic astrologers at Future Point could guide you on how to perform Navratri Poojas based on a detailed horoscope analysis




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.