दी स्टार (सितारा)

दी स्टार (सितारा)  

कृष्णा कपूर
व्यूस : 4407 | आगस्त 2016

टैरो रीडिंग में दी स्टार कार्ड का प्राकट्य एक शुभ संकेत है। यह कार्ड भविष्य के प्रति एक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है जिसमें ईश्वर का आशीर्वाद निहित रहता है। इस कार्ड का प्रकट होना उम्मीद पूरी होना दर्शाता है। यह कार्ड कई तरह से अच्छे समय का संकेत है चाहे वह शिक्षा संबंधी हो या यात्रा संबंधी, चाहे आध्यात्मिक उन्नति के लिये या फिर स्वास्थ्य संबंधी हो या फिर जीवन के अन्य किसी भी क्षेत्र के विकास से संबंधित हो।

उदाहरण के तौर पर एक बीमार व्यक्ति जो अपनी बीमारी से लड़ते-लड़ते तंग आ चुका हो हर जगह अनेक डाॅक्टरों व वैद्यों के पास जा कर इलाज करवा चुका हो व असफल होने पर निराशा ने उसे आ घेरा हो। अगर निराश होकर ऐसे समय में वह किसी टैरो रीडर के पास जाता है और रीडिंग के दौरान उसका उक्त कार्ड ‘‘दी स्टार’’ निकलता है तो यह उसके लिये एक शुभ संकेत है कि ईश्वर उसके ऊपर मेहरबान हो रहा है।

अब उसको जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है। उसके निराश जीवन में जल्दी ही खुशियां आने वाली हैं। अब वह जिस डाॅक्टर या वैद्य के पास ईलाज के लिये जायेगा उसके ईलाज से उसके स्वास्थ्य में अवश्य सुधार होगा। इसी तरह कोई व्यक्ति अपनी नौकरी को लेकर परेशान है, वह कई जगह अप्लाई करता है। या तो कोई काॅल ही नहीं आती, अगर कहीं से काॅल आती भी है और वह इन्टरव्यू के लिये जाता है तो रिजेक्ट कर दिया जाता है। वह लगातार मिलने वाली असफलताओं से निराश हो चुका है, उधर घर वाले उसको अलग से ताने देते रहते हैं जैसे तुमने इतना पढ़ लिखकर पैसा बर्बाद किया है निठल्ले बैठे हो, इससे तो अनपढ़ ही रहते तो अच्छा था। कोई भी काम कर लेते, अब तुम्हें हाई स्टैन्डर्ड का काम चाहिए, अपने स्टैंडर्ड से नीचे की नौकरी तुम करना नहीं चाहते।


क्या आपकी कुंडली में हैं प्रेम के योग ? यदि आप जानना चाहते हैं देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से, तो तुरंत लिंक पर क्लिक करें।


इस निराशा के समय अगर वह व्यक्ति टैरो रीडिंग करवाता है और टैरो रीडिंग में उसका कार्ड ‘‘दी स्टार’’ निकल आये तो बस कहना ही क्या, बस यूं समझो उसका भाग्य चमकने वाला है, उसके ऊपर ईश्वर की कृपा बरसने वाली है। अब उसे शीघ्र ही एक अच्छी और मनपसंद नौकरी मिलने वाली है। उसकी सारी निराशा जल्दी ही दूर भाग जायेगी और वह भी समाज व घर में एक इज्जत की जिंदगी जी सकेगा। इसी प्रकार यदि किसी का बिजनेस डूबा हो, उसे लाॅस पर लाॅस हो रहा हो तो व्यक्ति हर प्रयास करता है कि किसी भी उपाय से वह इस मुसीबत से उबर सके।

ऐसे समय पर उसको पंडित व ज्योतिषी की याद आती है। अगर इस समय वह किसी टैरो रीडर के पास जाता है और अपनी समस्या बताकर टैरो रीडिंग करवाता है और टैरो रीडिंग के दौरान उसका कार्ड ‘‘दी स्टार’’ निकल आता है तो यह संकेत है कि उसकी समस्या का समाधान जल्द ही निकल आयेगा। यह एक शुभ संकेत है कि ईश्वर इसके लिए कोई न कोई जरिया ऐसा बना देगा कि उसको लाभ होगा। उसके रास्ते की मुश्किलें आसान हो जायेंगी। उसके लिये लाभ के रास्ते एक के बाद एक खुलते नजर आयेंगे और जो उसको बिजनेस में लाॅस हो रहा था

वह लाभ में बदलता रहेगा। उसके दिन फिर जायेंगे, उसकी सारी निराशा खुशियों में बदल जायेगी और वह फिर से अपने परिवार व बच्चों के साथ एक खुशहाल व संपन्नता का जीवन जी सकेगा जिसकी वह हमेशा से कल्पना करता रहा है क्योंकि उक्त टैरो कार्ड का निकलना एक ईश्वरीय संकेत है।


करियर से जुड़ी किसी भी समस्या का ज्योतिषीय उपाय पाएं हमारे करियर एक्सपर्ट ज्योतिषी से।




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.