अंकशास्त्र : कैसा रहेगा वर्ष २०१३ आपके लिए

अंकशास्त्र : कैसा रहेगा वर्ष २०१३ आपके लिए  

सपना
व्यूस : 11393 | जनवरी 2013

अंकशास्त्र के माध्यम से अंक 6 आरंभ व आगमन का प्रतीक है। यह प्रतीक है पारिवारिक सामंजस्य का व अंत तक चलने वाले प्रेम-विवाह का लेकिन मित्रांे जब आपको कुछ प्राप्त होता है तो आपको कुछ परिश्रम भी करना पड़ता है व उŸारदायित्व भी निभाने पड़ते हंै।

अंक 6 का यूनीवर्सल वर्ष आपका ध्यान इस ओर भी खींचता है कि इस वर्ष आप केवल अपनी स्वतंत्रता व प्राप्ति का आनंद ही न लें बल्कि उसके साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां भी निभाएं। ये वर्ष आपके लिए संतुलन व सौहार्द लाने वाला है। अंक 6 की ऊर्जा प्रेम व सहयोग देने व पाने से व्यक्त की जा सकती है और यही ऊर्जा एक अवसर देती हैऐसे विचारों की उत्पŸिा का जो समाज को सुधार की तरफ ले जा सकते हैं।

Buy Detail Numerology Report

पर्सनल वर्ष: ये तो था 2013 यूनीवर्सल वर्ष के बारे में, लेकिन आपका पर्सनल वर्ष यानि व्यक्तिगत वर्ष कौन सा होगा और उसके अनुरूप वर्ष 2013 आपके लिए कैसा रहने वाला है, ये जानने के लिए चाहिए आपकी अपनी जन्मतिथि, जन्म का महीना और वर्तमान वर्ष।


अपनी कुंडली में सभी दोष की जानकारी पाएं कम्पलीट दोष रिपोर्ट में


उदाहरणतः यदि आपका जन्म 7 फरवरी को हुआ तो आपका पर्सनल वर्ष होगा = 7 (जन्मतिथि)$ 2(जन्म माह)$2013 = 7$2 = 9 अब इसमें जोड़ेंगे 2$0$1$3 = (2013) 6 अब 9$6 = 15 = 1$5 = 6। तो आपके लिए आपका पर्सनल वर्ष 6 होगा। 2013 आपके लिए कैसा रहने वाला है ये जानने के लिए आप अंक 6 को पढ़िए।

पर्सनल वर्ष 1 और 2013: उन सबके लिए जिनका पर्सनल वर्ष 1 आता है, वर्ष 2013 नई शुरुआत व नई संभावनाएं लाने वाला रहेगा। ये वर्ष आपके जीवन को एक नई दिशा की तरफ ले जाएगा। आप अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए पूरे आत्मबल से पहल करेंगे। इस साल की पूरी संभावनाएं आपको मिलें इसके लिए आपको दृढ़ निश्चयी बनकर रहना होगा और छोटी-छोटी कठिनाइयों को नजरअंदाज करना होगा। इस वर्ष आप ही अपने बाॅस हैं। आप नेतृत्व करने की क्षमता रखेंगे व स्वतंत्र व साधन संपन्न बनेंगे। नये संबंध की शुरुआत तो हो सकती है लेकिन संबंधों पर 2013 में आपका ध्यान कम रहेगा क्योंकि इस वर्ष आपका ध्यान अपने सपनों को पूरा करने पर केंद्रित है ।

थीम: नई शुरुआत, नये अवसर पर्सनल वर्ष 2 और 2013: 2013 की वायबे्रशन्स आपके लिए थोड़ा धीमापन लिए हुए है और ऐसा इसलिए है ताकि आपको समय मिले आराम व चिंतन करने का। इस साल आप व्यक्तिगत संबंधों में अपने आपको अत्यधिक संवेदनशील व भावुक महसूस करने वाले हैं। कितनी भी शीघ्रता से कुछ घटनाओं का इंतजार कर लें, लेकिन याद रखें कि हर घटना के लिए उचित समय निर्धारित है। बेहतर है धैर्य से इंतजार करना। वर्ष 2013 आपको और अधिक दयालु, सहकारी, नीतिज्ञ व ग्रहणशील बनने को कह रहा है ।


करियर से जुड़ी किसी भी समस्या का ज्योतिषीय उपाय पाएं हमारे करियर एक्सपर्ट ज्योतिषी से।




Ask a Question?

Some problems are too personal to share via a written consultation! No matter what kind of predicament it is that you face, the Talk to an Astrologer service at Future Point aims to get you out of all your misery at once.

SHARE YOUR PROBLEM, GET SOLUTIONS

  • Health

  • Family

  • Marriage

  • Career

  • Finance

  • Business


.